किसान नेताओं और सरकार के बीच आज चौथे दौर की बातचीत होनी है. उससे पहले तीन दौर की बातचीत में सरकार की ओर से 10 मांगें मान ली गई हैं, लेकिन किसान MSP, कर्जमाफी और बुजुर्ग किसानों को पेंशन की मांग पर अड़े हुए हैं. आज होने वाली बैठक में सरकार MSP को लेकर कमेटी का प्रस्ताव दे सकती है. इजरायल-हमास में छिड़ी जंग को चार महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन बंधक बनाए गए कई इजरायली अभी भी हमास की कैद में है. इस बीच इजरायल में नेतन्याहू सरकार के खिलाफ लोगों का विद्रोह तेज हो गया है और वह सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें...
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर 'दिल्ली चलो मार्च' का ऐलान किया था, लेकिन पंजाब से चले किसानों को हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोक लिया गया. शंभू बॉर्डर पर डेरा डाले हुए किसानों को छह दिन हो चुके हैं. इस बीच आज चंडीगढ़ में किसान नेताओं और सरकार के बीत चौथे दौर की वार्ता होनी है.
2. पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट ने YouTube Live के बीच पत्नी को पीटा! हाथ उठाने पर भड़के यूजर्स
सोशल मीडिया पर दो वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि ये यूट्यूब लाइव के दौरान के वीडियो हैं, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी पत्नी को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी ये गलती लोगों की नजर में आ जाती है. पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट ने लाइव शो के दौरान ही अपनी पत्नी को पीटने की कोशिश की.
3. अपने ही देश में घिरे इजरायली PM नेतन्याहू, सरकार के खिलाफ आधी रात को सड़कों पर उतरे हजारों लोग
हमास और इजरायल में छिड़ी जंग के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने ही देश में घिर गए हैं. राजधानी तेल अवीव में शुक्रवार रात को हजारों लोगों ने नेतन्याहू सरकार के खिलाफ रैली निकाली.प्रदर्शनकारियों ने इजरायल में तत्काल चुनाव कराने की मांग की और कहा कि सरकार केवल अपने फायदे के लिए काम कर रही है.
4. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को छोड़ वायनाड रवाना हुए राहुल गांधी, जानिए क्या है वजह
कांग्रेस नेता राहुल का गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इन दिनों यूपी से होकर गुजर रही है. शनिवार को उनकी ये यात्रा यूपी को वाराणसी से भदोही जानी थी, लेकिन अपनी इस यात्रा को बीच में रोककर राहुल गांधी अचानक वायनाड चले गए हैं. राहुल के वायनाड जाने की जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दी है.
5. विक्ट्री स्पीच देने वाले नवाज ने क्यों नहीं पहना PM का ताज? पाकिस्तान आर्मी ने रखी थी ये शर्त
नवाज शरीफ ने बीते दिनों ऐलान किया कि वह पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे. उन्होंने इस पद के लिए अपने भाई शहबाज शरीफ का नाम आगे किया और अपनी बेटी मरियम नवाज को पंजाब प्रांत की कमान सौंपी. इस तरह उन्होंने रिकॉर्ड चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा का त्याग कर दिया.