scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 16 अगस्त, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 अगस्त, 2024 की खबरें और समाचार: भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर तीन बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है जिसमें जम्मू-कश्मीर के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान होगा. इसके अलावा आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान होगा.

Advertisement
X
लगातार तूल पकड़ रहा है कोलकाता रेप-मर्डर केस, आज हो सकता है जम्मू-कश्मीर चुनाव का ऐलान (फाइल फोटो)
लगातार तूल पकड़ रहा है कोलकाता रेप-मर्डर केस, आज हो सकता है जम्मू-कश्मीर चुनाव का ऐलान (फाइल फोटो)

भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर तीन बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है जिसमें जम्मू-कश्मीर के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान होगा. इसके अलावा आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान होगा. 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे. बाहुबली नेता एवं मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेऊर जेल से बाहर आ गए हैं. शुक्रवार सुबह करीब 5.00 बजे वह जेल से बाहर निकले. एंबुलेंस में जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें न्याय मिला और जेल से बाहर आकर बढ़िया लग रहा है. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें...

1- जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बजेगा चुनावी बिगुल, आज 3 बजे चुनाव आयोग करेगा वोटिंग की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग आज दोपहर तीन बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है जिसमें जम्मू कश्मीर के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान होगा. इसके अलावा आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान होगा. जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे.

2- 'अगर हम जान के बदले पैसे लेंगे तो उसकी आत्मा को...', कोलकाता कांड में विक्टिम के पिता का दर्द

कोलकाता रेप-मर्डर मामले में मृतका के पिता ने कहा, "हम इस घटना को लेकर पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी हो रहे विरोध और आंदोलन के पक्ष में सौ फीसदी हैं. सभी प्रदर्शनकारियों को हमारा प्यार, हम सभी को अपना बेटा-बेटी मानते हैं."

3- Delhi Traffic Advisory: दिल्लीवालों को आज इन रास्तों पर मिल सकता है भारी जाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Advertisement

दिल्ली वालों को आज, 16 अगस्त को कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन का सामना करना पड़ सकता है. राजधानी में आज नारी शक्ति मार्च का आयोजन है, इसके अलावा आज अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है. ऐसे में कई VVIP लोग आज श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट और सदैव अटल जाएंगे, जिसके लिए यहां के रूट्स पर डायवर्जन देखने को मिल सकता है. 

4- बेऊर जेल से रिहा हुए बाहुबली अनंत सिंह, बोले- बाहर आकर बढ़िया लग रहा है

बाहुबली नेता एवं मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना के बेऊर जेल से बाहर आ गए हैं. शुक्रवार सुबह करीब 5.00 बजे वह जेल से बाहर निकले. एंबुलेंस में जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें न्याय मिला और जेल से बाहर आकर बढ़िया लग रहा है.

5- अफ्रीका के बाहर फैलने लगा Mpox! स्वीडन में मिला पहला केस, UN ने भी जताई चिंता

एमपॉक्स निकट संपर्क से फैलता है. कांगो में अधिक गंभीर प्रकार की बीमारी के आसपास के देशों में फैलने के बाद WHO ने इसे हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है. स्वीडन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'दोपहर में इस बात की पुष्टि हुई कि स्वीडन में अधिक गंभीर प्रकार के एमपॉक्स का एक मामला है, जिसे क्लैड-I कहा जाता है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement