वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि क्या अब मुसलमानों को हिंदू धार्मिक ट्रस्टों में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी? वहीं, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शादी से पहले सास को लेकर फरार हुए दामाद के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. दामाद राहुल और सास अनीता देवी आज, 16 अप्रैल को अचानक अलीगढ़ के दादों थाने पहुंच गए. जैसे ही पुलिस को उनकी मौजूदगी की जानकारी मिली, दोनों को हिरासत में ले लिया गया. पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
हिंदू ट्रस्ट में मुस्लिमों को मिलेगी एंट्री? क्या 'वक्फ बाय यूजर' की संपत्ति डिनोटिफाई होगी? सुप्रीम कोर्ट के केंद्र से तीखे सवाल
वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि क्या अब मुसलमानों को हिंदू धार्मिक ट्रस्टों में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी? मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से पूछा कि 'वक्फ बाय यूजर' को किस आधार पर अमान्य ठहराया जा सकता है, जबकि ऐसे कई वक्फ संपत्तियों के पास रजिस्ट्री जैसे दस्तावेज़ नहीं होते. अदालत ने कहा कि फिलहाल वह कोई अंतरिम आदेश पारित नहीं कर रही है, लेकिन मामले की सुनवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी.
टैरिफ के हंटर से घबराए खामेनेई को आई भारत की याद, बोले- आर्थिक शक्ति से रिश्ते मजबूत करे ईरान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ बम से ग्लोबल ऑर्डर को बदलकर रख दिया है. दुनिया के कई देश अमेरिकी टैरिफ के संभावित असर को लेकर पहले ही घबराए हुए हैं. ऐसे में अब उनकी नजर अमेरिकी से इतर चीन, रूस और भारत जैसी दुनिया की अन्य आर्थिक शक्तियों पर है. ऐसा ही कुछ डर ईरान को भी महसूस हो रहा है, जो अब भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने की वकालत कर रहा है.
अलीगढ़: सास-दामाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से थे फरार
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शादी से पहले सास को लेकर फरार हुए दामाद के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. काफी समय से लापता चल रहे दामाद राहुल और सास अनीता देवी आज, 16 अप्रैल को अचानक अलीगढ़ के दादों थाने पहुंच गए. जैसे ही पुलिस को उनकी मौजूदगी की जानकारी मिली, दोनों को हिरासत में ले लिया गया. बता दें कि दादों थाना क्षेत्र में ही राहुल का घर स्थित है. पुलिस ने बताया कि दोनों को अब मडराक थाने ले जाया जाएगा, जहां अनीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. आगे की कार्रवाई के लिए उनके बयान दर्ज कराकर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
कल 6 घंटे, आज 2 घंटे... रॉबर्ट वाड्रा से लगातार दूसरे दिन हुई पूछताछ, वेटिंग रूम में बैठी रहीं प्रियंका
हरियाणा के शिकोपुर लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर पूछताछ हुई. ईडी दफ्तर में राबर्ट वाड्रा से यह पूछताछ दो घंटे तक हुई है. वे लगातार दूसरे दिन ईडी दफ्तर पहुंचे थे. रॉबर्ट वाड्रा आज अपनी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे. रॉबर्ट वाड्रा के ईडी दफ्तर में जाने के बाद प्रियंका गांधी ED हेडक्वार्टर के वेटिंग रूम में बैठी थीं. ईडी दफ्तर के बाहर पहुंचते ही प्रियंका गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा को गले लगाया, इसके बाद वाड्रा ईडी ऑफिस के अंदर जाने के लिए आगे बढ़े.
'देश में इनकम टैक्स-GST है तो ED का क्या काम... ये कांग्रेस की गलती', अखिलेश ने उठाई एजेंसी को खत्म करने की मांग
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से चार्जशीट दायर किए जाने को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ईडी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इसे खत्म करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि देश में आयकर विभाग और जीएसटी जैसी एजेंसियां पहले से मौजूद हैं, ऐसे में ईडी जैसे विभाग की जरूरत ही नहीं है.