महाकुंभ प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि स्नान का यह क्रम परंपरागत सम्मान और अनुशासन के साथ पूरा हो. घाटों और कैंपों पर विशेष सुरक्षा और सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. मकर संक्रांति पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े ने पहला अमृत स्नान किया. वहीं, धनबाद के डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में छात्राओं से शर्ट उतरवाने के मामले की जांच कर रही जिला प्रशासन की टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
महाकुंभ प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि स्नान का यह क्रम परंपरागत सम्मान और अनुशासन के साथ पूरा हो. घाटों और कैंपों पर विशेष सुरक्षा और सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.
देश के कोने-कोने से हर साल हजारों लोग सुनहरे भविष्य का सपना लेकर दिल्ली आते हैं. दिल्ली का इतिहास जितना पुराना है, उतना ही हाईटेक यहां का अंदाज़ भी है. भागदौड़ भरी ज़िंदगी में वो दिल्ली भी पीछे छूट गई है... जो सुकून देती थी. दास्तान-ए-दिल्ली के इस पार्ट में हमने बात की राजधानी के कुछ ऐसे ही बुज़ुर्गों से जिन्होंने दिल्ली को बनते-बिगड़ते देखा है.
L&T चेयरमैन की सप्ताह में 90 घंटे काम (90Hour Work) की सलाह पर कर्नाटक आईटी कर्मचारी संघ ने कड़ी आलोचना की है और कहा है कि हम आपके फायदे के लिए मरेंगे नहीं.
सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति की पहली खिचड़ी चढ़ाई. इस दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर कहा कि वो अकल्पनीय है.
5- छात्राओं की शर्ट उतरवाने के मामले में प्रिंसिपल निर्दोष, पुलिस बोली- कुछ भी आपत्तिजनक नहीं दिखा
झारखंड के धनबाद ज़िले के एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के बाद कथित तौर पर कई छात्राओं की शर्ट उतरवाने का मामला सामने आया था लेकिन प्रिंसिपल ने कहा था कि उन्होंने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया था.