भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. CPI-M ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 18 दिन केरल में रहेगी, जबकि सिर्फ 2 दिन यूपी में. सीपीआई (एम) ने इसे कांग्रेस के आरएसएस और संघ से लड़ने का अजीब तरीका करार दिया. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. देर रात हुई इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके में लंपी वायरस का कहर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ इसका सीधा असर गाय के दूध और उसके उत्पादन में भी देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में अब तक 25 जनपदों में लंपी वायरस पहुंच चुका है. पढ़िए मंगलवार की 5 बड़ी खबरें...
'केरल में 18 और यूपी में 2 दिन'...कांग्रेस की यात्रा पर भड़की CPI-M, पूछा- लड़ाई किससे?
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. CPI-M ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 18 दिन केरल में रहेगी, जबकि सिर्फ 2 दिन यूपी में. सीपीआई (एम) ने इसे कांग्रेस के आरएसएस और संघ से लड़ने का अजीब तरीका करार दिया. CPI-M के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए सीपीआई (एम) को बीजेपी की A टीम करार दिया.
तेलंगाना: सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज करते वक्त शोरूम में लगी आग, 8 लोगों की मौत
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. देर रात हुई इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. बाकी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया. हैदराबाद के नॉर्थ जोन के अपर डीसीपी ने बताया कि यहां इलेक्ट्रिक बाइक चार्ज हो रही थी. इसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और बाइक शोरूम में आग लग गई. ये शोरूम सिकंदराबाद में पासपोर्ट ऑफिस के पास स्थित है. शोरूम के ऊपर लॉज है. अब तक घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. मृतक बाहर के राज्यों के बताए जा रहे हैं.
क्या गाय के दूध में होता है लंपी वायरस का असर? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके में लंपी वायरस का कहर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ इसका सीधा असर गाय के दूध और उसके उत्पादन में भी देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में अब तक 25 जनपदों में लंपी वायरस पहुंच चुका है, इसका सबसे ज्यादा असर मुजफ्फरनगर, सहारानपुर और अलीगढ़ में देखा जा रहा है. प्रदेश में 15 लाख से भी ज्यादा मवेशी इसकी गिरफ्त में आ गए हैं, इनमें 25 हजार सीधे तौर पर संक्रमित हैं. लंपी वायरस का संक्रमण गौवंश की जान के लिए खतरनाक है. इसके साथ ही गाय का दूध और गोमूत्र और गोबर पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. इस संबंध में आजतक ने लखनऊ मंडल के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञ अरविंद कुमार वर्मा से बातचीत की. शर्मा के मुताबिक, लंपी वायरस का असर गाय के दूध में दिखाई देता है और दूध में भी वायरस के तत्व पाए जाते हैं.
Dengue In Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर, एक हफ्ते के अंदर आए 51 केस, जानें बचाव के तरीके
राजधानी दिल्ली में जैसे-तेसे कोरोना संक्रमण के केस कम होने शुरू हुए ही थे कि अब डेंगू ने कहर बरपाना बरपाना शुरू कर दिया है. पिछले एक सप्ताह में (10 सितंबर तक) दिल्ली के अंदर डेंगू के 51 केस दर्ज किए गए हैं. इस साल एक हफ्ते में आए मामलों में ये सबसे ज्यादा हैं.
'नफरत से चुनाव तो जीत सकते हैं लेकिन...' केरल में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा केरल पहुंच गई है. पदयात्रा के छठवें दिन राहुल गांधी ने कहा कि नफरत, हिंसा से चुनाव तो जीता सकता है, लेकिन इससे देश की सामाजिक-आर्थिक समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने साबित कर दिया है कि नफरत का इस्तेमाल इलेक्शन जीतने के लिए किया जा सकता है. लेकिन रोजगार नहीं दिया जा सकता. साथ ही कहा कि भारत का सपना टूटा है, बिखरा नहीं है. उस सपने को साकार करने के लिए हम भारत को एक साथ ला रहे हैं. 100 किलोमीटर हो गए हैं.