scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 13 मार्च 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 13 मार्च 2024 की खबरें और समाचार: बिहार में NDA में सीट शेयरिंग को लेकर लंबे समय से जारी सस्पेंस अब खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी की पार्टी HAM को 1 सीट, उपेन्द्र कुशवाह की पार्टी RLM को 1 सीट और पशुपति पारस को समस्तीपुर की 1 सीट और चिराग पासवान को हाजीपुर समेत 4 सीटें देने पर सहमति बनी है. वहीं, केंद्र सरकार ने दिल्ली में 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
X
चिराग पासवान ने जेपी नड्डा के आवास पर सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की
चिराग पासवान ने जेपी नड्डा के आवास पर सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की

बिहार में NDA में सीट शेयरिंग को लेकर लंबे समय से जारी सस्पेंस अब खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी की पार्टी HAM को 1 सीट, उपेन्द्र कुशवाह की पार्टी RLM को 1 सीट और पशुपति पारस को समस्तीपुर की 1 सीट और चिराग पासवान को हाजीपुर समेत 4 सीटें देने पर सहमति बनी है. वहीं, केंद्र सरकार ने दिल्ली में 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है. पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

बिहार में NDA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला फिक्स! जेडीयू को 16 और चिराग की पार्टी को 4 सीटें देने पर सहमति

बिहार में NDA में सीट शेयरिंग को लेकर लंबे समय से जारी सस्पेंस अब खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी की पार्टी HAM को 1 सीट, उपेन्द्र कुशवाह की पार्टी RLM को 1 सीट और पशुपति पारस को समस्तीपुर की 1 सीट और चिराग पासवान को हाजीपुर समेत 4 सीटें देने पर सहमति बनी है. इसके अलावा नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बता दें कि आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मीटिंग हुई, इसमें चिराग़ पासवान और मंगल पांडेय के साथ जेपी नड्डा ने सीट शेयरिंग पर चर्चा की. इससे पहले मंगल पांडेय ने पशुपति पारस से भी सीट शेयरिंग को लेकर मुलाक़ात की थीं.लाजपत से साकेत,

इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ... दिल्ली में मेट्रो के 2 नए कॉरिडोर को कैबिनेट की मंजूरी

केंद्र सरकार ने दिल्ली में 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने मीडिया बातचीत में कहा कि, 'आज दो नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है, जिस पर 8400 करोड़ रुपये खर्च होंगे.' केंद्र सरकार ने बताया है कि, 'लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी. इसमें आठ स्टेशन होंगे. वहीं, दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक, यह करीब 12.4 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी. यह मार्च 2029 तक पूरी हो जाएगी.'

Exclusive: मोस्ट वांटेड आतंकी का 22 साल बाद सामने आया Video, अक्षरधाम मंदिर अटैक का है मास्टरमाइंड

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी फरहतुल्ला गोरी का 22 साल (2002 के बाद) बाद एक वीडियो सामने आया है. फरहतुल्ला गोरी उर्फ अबु सूफियान उर्फ सरदार साहेब उर्फ फैरू गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हमले का मास्टरमाइंड है. इसे साल 2020 में भारत सरकार ने डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया हुआ है. फरहतुल्ला गोरी ने भारत में सबसे पहला हमला साल 2002 में अक्षरधाम मंदिर पर करवाया था. वह गुजरात पुलिस और हैदराबाद पुलिस से वांटेड है. दिल्ली पुलिस की आतंकी फाइलों में भी फरहतुल्ला गोरी का नाम दर्ज है. गोरी ने हैदराबाद में STF के दफ्तर पर फिदायीन हमले के अलावा हैदराबाद में RSS दफ्तर समेत कई नेताओं पर आतंकी हमले करवाए थे. हालांकि, इस समय फरहतुल्ला गोरी पाकिस्तान में मौजूद है.

Advertisement

'मेरे परिवार से तो कोई पंचायत सदस्य भी नहीं रहा...', नए सीएम नायब सिंह सैनी का Exclusive इंटरव्यू

हरियाणा सरकार के लिए मंगलवार का दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा. पहले बीजेपी और जेजेपी गठबंधन टूटा. उसके बाद मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हुई और पर्यवेक्षक बनाकर चंडीगढ़ भेजे गए अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ ने नई सरकार की कवायद तेज कर दी और शाम तक सामने आया कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार तो है, लेकिन सीएम बदल गया है. असल में पार्टी ने पूर्व सीएम खट्टर के करीबी नायब सिंह सैनी पर भरोसा जताया और सीएम पद पर उनकी ताजपोशी हुई. इसके बाद बुधवार को सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत भी हासिल किया.

बिहार की इन 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी Asaduddin Owaisi की पार्टी AIMIM

लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा ऐलान किया है. ओवैसी ने बिहार की 11 सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. AIMIM बिहार की किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, काराकाट, बक्सर, गया, मुजफरपुर और उजियारपुर सीट से अपने प्रत्याशी उतारेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement