किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली से सटे बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. हर जगह पुलिस और सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा है. दिल्ली की सीमाएं छावनी में तब्दील हो चुकी हैं. वहीं, बिहार में फ्लोर टेस्ट के बाद आज नीतीश सरकार अपना बजट पेश करेगी. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1. दिल्ली के बॉर्डर सील, कई रास्ते बंद, किसान आंदोलन पर घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
13 फरवरी को किसानों के दिल्ली चलो के ऐलान के बाद दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. गाजीपुर बॉर्डर हो या टिकरी, संभू बॉर्डर हो या सिंघू बॉर्डर... हर जगह पुलिस और सुरक्षाबलों का जबरदस्त पहरा है. दिल्ली की सीमाएं छावनी में तब्दील हो चुकी हैं और किसानों की एंट्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
2. फ्लोर टेस्ट के बाद आज Bihar में स्पीकर का होगा चुनाव, Nitish Kumar सरकार पेश करेगी अपना बजट
बिहार में सियासी घटनाक्रम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. फ्लोर टेस्ट के बाद आज राज्य में स्पीकर का चुनाव किया जाना है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नंदकिशोर यादव अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस बीच आज राज्य सरकार में डिप्टी सीएम, सह वित्त मंत्री और सीनियर नेता सम्राट चौधरी पहली बार बजट पेश करेंगे.
3. साधु का वेश, सारंगी की तान और फूट-फूट कर रोते लोग... जानिए 'जोगी गैंग' की मॉडस ऑपरेंडी
उत्तर प्रदेश के अमेठी, मिर्जापुर, गोंडा, झारखंड के पलामू और बिहार के दरभंगा से ठगी की एक जैसी हैरतअंगेज घटनाएं सामने आई हैं. इसे सुन और देखकर हर कोई हैरान है. इन सभी घटनाओं में एक चीज कॉमन वो ठग है, जो कि साधु के वेश में सारंगी की तान पर लोगों को इमोशनल करके उनका बेटा होने का दावा करता है.
4. हिंसा के बाद पलायन, 500 परिवारों ने छोड़ा घर, मुख्य आरोपी को 2.4 करोड़ की वसूली नोटिस
उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा इलाके से मुस्लिम परिवार पलायन करने लगे हैं. कमोबेश 500 परिवारों ने अपना घर छोड़ दिया है और सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. हालांकि, प्रशासन ने इलाके में एंट्री-एग्जिट बैन कर दी है. पुलिस का मानना है कि इससे 'दंगाई' भाग सकते हैं.
5. कार रोकी फिर AIMIM नेता को कर दिया ढेर, दिन दहाड़े कत्ल से थर्राया बिहार, भड़के ओवैसी
बिहार के गोपालगंज में एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी गई. वह ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे थे जब हमलावरों ने उनकी कार रोकी और गोली मार दी और हथियार लहराते हुए भाग गए.