scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 मई 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 मई 2023 की खबरें और समाचार: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को सभी मामलों से जमानत मिल गई है. वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है.

Advertisement
X
इमरान खान-फाइल फोटो
इमरान खान-फाइल फोटो

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 मई 2023 की खबरें और समाचार: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को सभी मामलों से जमानत मिल गई है. वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. जातीय जनगणना पर अंतरिम रोक लगाने के पटना हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ बिहार सरकार अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को गोल्डन टेंपल के पास एक विस्फोट हुआ था. 5 दिनों में ब्लास्ट का ये तीसरा मामला था.


इमरान को इस्लामाबाद में दर्ज सभी केसों में बेल, गिरफ्तारी पर सस्पेंस बरकरार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान को सभी मामलों से जमानत मिल गई है. अब ताजा जानकारी के अनुसार, वह कोर्ट से आज अपने घर बानी गाला जा सकते हैं. इमरान खान को 17 मई तक के लिए राहत मिली है. यानी तब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकती है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट शुक्रवार शाम को जब यह फैसला कर रही थी, उस दौरान कोर्ट के बाहर इस्लामाबाद और पंजाब पुलिस दोनों मौजूद थीं. यहां दोनों के बीच बहस भी हुई थी कि पूर्व पीएम को कौन गिरफ्तार करेगा. हालांकि सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद इस सवाल का वजूद ही नहीं रह गया.


ज्ञानवापी केस: HC का बड़ा फैसला, ASI को 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग करने की इजाजत दी

Advertisement

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. HC ने एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) को कैंपस में पाए गए 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग करने की अनुमति दी है. हालांकि, स्ट्रक्चर में किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाने का भी निर्देश दिया है.

जातीय जनगणना का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, पटना हाईकोर्ट की रोक को बिहार सरकार ने दी चुनौती

बिहार सरकार ने सूबे में जातीय जनगणना कराने का आदेश दिया था. बिहार में जातीय जनगणा शुरू भी हो गई थी कि पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी. जातीय जनगणना पर अंतरिम रोक लगाने के पटना हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ बिहार सरकार अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पटना हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है.

महाराष्ट्र के पूर्व डीजी परमबीर सिंह को बड़ी राहत, शिंदे सरकार ने सभी आरोप वापस लिए

महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने पूर्व डीजी परमबीर सिंह का निलंबन वापस ले लिया है. सरकार ने महाविकास अघाड़ी सरकार द्वारा शुरू की गई विभागीय जांच में परमबीर सिंह के खिलाफ आरोप भी वापस ले लिए हैं.

5 दिन, 3 ब्लास्ट और अब गोल्डन टेंपल के पास मिला लेटर... 'अमृतपाल को रिहा करो'

Advertisement

पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को गोल्डन टेंपल के पास एक विस्फोट हुआ था. 5 दिनों में ब्लास्ट का ये तीसरा मामला था. इन धमाकों से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसी बीच अब धमाके वाली जगह एक लेटर मिला है. इसमें खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को रिहा करने की बात कही गई है. लेटर मिलने के बाद पुलिस और चौकन्ना हो गई है और मामले की जांच में जुटी है.

 

Advertisement
Advertisement