पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही 'जाफर एक्सप्रेस' के हाईजैक होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने आतंकियों ने बोलन दर्रे के दहादर इलाके में ट्रेन पर फायरिंग कर उसे कब्जे में ले लिया. पाकिस्तानी सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया है लेकिन 18 घंटे बाद भी अभी तक सभी बंधकों को छुड़ाया नहीं जा सका है. वहीं, अमेरिका का व्हाइट हाउस मंगलवार को टेस्ला कार का शोरूम बन गया. कंपनी के सीईओ एलॉन मस्क अचानक पांच कारें लेकर राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास और दफ्तर पहुंच गए. यहां दोनों ने साउथ लॉन में पांचों कारों के साथ पोज दिया. उसके बाद मस्क ने ट्रंप से कहा कि आप अपनी पसंद की कार चुन लीजिए.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही 'जाफर एक्सप्रेस' के हाईजैक होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने आतंकियों ने बोलन दर्रे के दहादर इलाके में ट्रेन पर फायरिंग कर उसे कब्जे में ले लिया. पाकिस्तानी सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया है लेकिन 18 घंटे बाद भी अभी तक सभी बंधकों को छुड़ाया नहीं जा सका है. लेकिन इसकी वजह क्या है?
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया गया. इस हमले को अंजाम देने वाले विद्रोही गुट बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने अब चीन और पाकिस्तान को सीधी धमकी दी है.
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अलगाववादी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक यात्री ट्रेन को हाईजैक करने का दावा किया. इस ट्रेन में करीब 500 लोग सवार थे. पाकिस्तान सरकार की ओर से इस हाईजैकिंग को लेकर अबतक बहुत कम जानकारी सामने आई है, लेकिन BLA ने दावा किया है कि उसने 200 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाया है, जिसमें ज्यादातर लोग पाकिस्तान की सुरक्षा बल के लोग हैं. दावा ये भी है कि बंधकों में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लोग भी शामिल हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर अबतक क्या-क्या हुआ है...
4) जब टेस्ला की 5 कारें लेकर व्हाइट पहुंचे एलॉन मस्क... डोनाल्ड ट्रंप से बोले- अपनी पसंद की चुन लो
अमेरिका का व्हाइट हाउस मंगलवार को टेस्ला कार का शोरूम बन गया. कंपनी के सीईओ एलॉन मस्क अचानक पांच कारें लेकर राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास और दफ्तर पहुंच गए. यहां दोनों ने साउथ लॉन में पांचों कारों के साथ पोज दिया. उसके बाद मस्क ने ट्रंप से कहा कि आप अपनी पसंद की कार चुन लीजिए. ट्रंप ने रेड कलर की कार खरीदी. इसमें बैठने के बाद ट्रंप ने कहा, यह बेहद खूबसूरत है.
5) अमेरिका में Elon Musk का बढ़ रहा है विरोध, पोस्टर लगाकर लोग कर रहे हैं ये अपील
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपने इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को लेकर, तो कभी अपनी बेबाक बयानबाजी और राजनीतिक रुझान की वजह से. लेकिन इस बार मस्क को उनके डोनाल्ड ट्रंप के प्रति झुकाव की वजह से जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है.