बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. हर पार्टी विधायकों को साथ रखकर एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रही है और इस कोशिश में सबसे ज्यादा हलचल RJD के खेमे में मची हुई है. तो नीतीश कुमार और बीजेपी भी आगे की रणनीति पर मंथन कर रही है. यूपी के सीएम योगी आज अपने सारे विधायक और मंत्रियों को रामलला के दर्शन कराने ले जा रहे हैं. इस यात्रा के लिए काफी खास इंतजाम किए गए हैं. हरिद्वार के हल्द्वानी में बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगाया गया. इसके बाद क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.पढ़ें आज की पांच प्रमुख खबरें...
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. हर पार्टी विधायकों को साथ रखकर एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रही है और इस कोशिश में सबसे ज्यादा हलचल RJD के खेमे में मची हुई है तो वहीं, तो नीतीश कुमार और बीजेपी भी आगे की रणनीति पर मंथन कर रही है.
2. यूपी के मंत्री और विधायक आज करेंगे रामलला के दर्शन, लक्जरी रोडवेज बसों से पहुंचेंगे अयोध्या
यूपी के सीएम योगी आज अपने सारे विधायक और मंत्रियों को रामलला के दर्शन कराने ले जा रहे हैं. इस यात्रा के लिए काफी खास इंतजाम किए गए हैं.
3. 133 टन चिकन चोरी... कर्मचारियों ने मिलकर प्लांट में मचाई लूट, फिर खरीदे लैपटॉप, फ्रिज
कम से कम 30 लोगों ने मिलकर एक मीट प्लांट में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इनमें से कई आरोपी यहां नौकरी करते हैं. इन्होंने 133 टन चिकन चुरा लिया. फिर उसे बेचकर मिले पैसों से लैपटॉप और फ्रिज जैसा सामान खरीद लिया. ये लोग क्यूबा के सरकारी प्लांट में काम करते हैं. कर्मचारियों में शिफ्ट बॉस, आईटी कर्मी और सिक्योरिटी गार्ड शामिल हैं.
4. सिक्किम में भीषण हादसाः मेले में तंबोला खेलते लोगों के बीच घुसा मिल्क टैंकर, 3 की मौत
सिक्किम से शनिवार शाम एक बड़ा हादसा सामने आया है. रानीपूल में एक कार्यक्रम के दौरान एक मिल्क टैंकर ने तीन कारों में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.
5. Pakistan: निर्दलीयों के भाव गरम, जोड़-तोड़ का दौर... PPP की चुप्पी ने बढ़ाई नवाज शरीफ की टेंशन
पाकिस्तान में नई सरकार के गठन को लेकर पूरी तरह अनिश्चिता बनी हुई है. किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है. इमरान की पार्टी ने दावा किया कि नेशनल असेंबली में हमने 170 सीटें जीती है इसलिए राष्ट्रपति पीटीआई को सरकार बनाने का न्यौता देंगे. वहीं, दूसरी तरफ नवाज शरीफ भी सरकार बनाने का दम भर रहे है.