हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए काफी रस्साकसी के बाद कांग्रेस ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लगा दी. सुक्खू आज हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को 12 जोन में बांट दिया है. जबकि चुने हुए पार्षदों से तालमेल का जिम्मा 4 नेताओं को सौंपा है. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
कैबिनेट में प्रतिभा कैंप को कितनी जगह? हिमाचल में CM पद की शपथ लेने से पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया बड़ा इशारा
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए काफी रस्साकसी के बाद कांग्रेस ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लगा दी. सुक्खू आज हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके साथ प्रतिभा सिंह खेमे के मुकेश अग्निहोत्री भी दोपहर डेढ़ बजे डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. शिमला के रिज मैदान में होने वाले शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे.
MCD: AAP ने दिल्ली को 12 जोन में बांटा, 4 नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी, क्या है केजरीवाल का प्लान?
दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को 12 जोन में बांट दिया है. जबकि चुने हुए पार्षदों से तालमेल का जिम्मा 4 नेताओं को सौंपा है. यह चारों नेता अपने जोन के पार्षदों के साथ कॉर्डिनेशन और मीटिंग करेंगे. इसके साथ ही स्थानीय निवासियों की समस्याओं को समझने के लिए अपने क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कौन सा फैक्टर जरूरी? फारूक़ अब्दुल्ला ने बताया
नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने जम्मू-कश्मीर के विकास और वहां की जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों को लेकर चर्चा की. फारूक़ अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के सर्वांगीण विकास का विचार तब तक अधूरा रहेगा, जब तक उनके बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकारों की गारंटी नहीं होगी.
गुजरात: भूपेंद्र सरकार में किसे मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह? देखें लिस्ट
गुजरात बीजेपी की विधायक दल की मीटिंग के बाद शनिवार को सर्वसमत्ति से भूपेंद्र पटेल को दल के नेता को तौर पर चुन लिया गया. जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष सी.आर.पाटील ने राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि अभी उनके कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों को लेकर संशय बरकरार है.
FIFA World Cup France vs England: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में शनिवार (10 दिसंबर) देर रात को चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस और इंग्लैंड टीम आमने-सामने रहीं. मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें फ्रांस ने शानदार अंदाज में 2-1 से जीत दर्ज की. फ्रांस ने पहली बार वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराया है. इससे पहले 1966 और 1982 में इंग्लैंड ने फ्रांस को हराया था.