हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद कांग्रेस मुख्यमंत्री का नाम तय करने में जुटी है. शिमला में विधायक दल की बैठक के बाद आज पार्टी के पर्यवेक्षक पार्टी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. दिल्ली के तीन पार्षद जो कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, उन्होंने वापसी कर ली है. पंजाब के तरनतारन में एक पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ है. इसमें फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. तेल पर प्राइसकैप पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बेहद सख्त लहजे में कहा है कि अगर उनके तेल पर प्राइस कैप थोपी गई तो रूस किसी भी देश को तेल नहीं बेचेगा. फीफा वर्ल्डकप में क्रोएशिया ने ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
1- हिमाचल में सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार, कांग्रेस पर्यवेक्षक आज आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद कांग्रेस मुख्यमंत्री का नाम तय करने में जुटी है. शिमला में विधायक दल की बैठक के बाद आज पार्टी के पर्यवेक्षक पार्टी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने बैठक के बाद कहा था कि विधायकों ने एक लाइन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया है. इसकी रिपोर्ट शनिवार को आलाकमान को सौंपी जाएगी.
दिल्ली नगर निगम के नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेताओं के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के चंद घंटे बाद रोचक उलटफेर हुआ. दरअसल, दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी के साथ ही बृजपुरी वार्ड से कांग्रेस पार्षद नाजिया खातून और मुस्तफाबाद वार्ड से पार्षद सबिला बेगम ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी, लेकिन ये तीनों नेता दोबारा से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
3- पंजाब के तरन तारन में रॉकेट लॉन्चर से अटैक, पुलिस स्टेशन को बनाया निशाना, मची अफरातफरी
पंजाब के तरनतारन में एक पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस थाने की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है. इस अटैक में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस एक्टिव हो गई है. दरअसल ये अटैक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर किया गया है.
4- तेल पर प्राइस कैप की चाल से तिलमिलाए पुतिन, रूस के इस फैसले से मच सकता है हाहाकार
अमेरिका सहित G-7 देशों ने रूस के तेल पर प्राइस कैप लगाने का फैसला किया है. यह फैसला तेल की बिक्री से रूस को होने वाली कमाई पर चोट करने की मंशा से लिया गया. इस पर अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बेहद सख्त लहजे में कहा है कि अगर उनके तेल पर प्राइस कैप थोपी गई तो रूस किसी भी देश को तेल नहीं बेचेगा.
कतर की मेजबानी में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार (9 दिसंबर) को क्वार्टर फाइनल का पहला मैच खेला गया. मैच में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील का मुकाबला क्रोएशिया से हुआ. मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.