scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 1 अगस्त 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 1 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: अमेरिकी की ओर से भारत पर लगाया गया 25 फीसदी टैरिफ का फैसला एक हफ्ते के लिए टल गया है. वहीं, देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹33.50 की कटौती की गई.

Advertisement
X
भारत पर लगने वाला टैरिफ टला. (Photo: File/ITG)
भारत पर लगने वाला टैरिफ टला. (Photo: File/ITG)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 1 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. अमेरिकी की ओर से भारत पर लगाया गया 25 फीसदी टैरिफ का फैसला एक हफ्ते के लिए टल गया है. वहीं, देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹33.50 की कटौती की गई. इन खबरों के अलावा, अमेरिकी विदेश मंत्री का कहना है कि भारत का रूस से तेल खरीदना चिंता का कारण है. पढ़ें- शुक्रवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.

टल गया 25% ट्रंप टैरिफ का खतरा, भारत समेत सभी देशों को एक हफ्ते की मिली राहत, अब ये है नई डेट

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर बुधवार को 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जो 1 अगस्‍त यानी आज से प्रभावी होने वाला था. लेकिन अब इसे एक सप्‍ताह के लिए टाल दिया गया है. 

LPG Price Cut: दिल्‍ली से मुंबई तक... रक्षाबंधन से पहले इतना सस्‍ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए नए रेट्स

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹33.50 की कटौती की है. राजधानी दिल्‍ली में अब 19 किलो LPG सिलेंडर का प्राइस ₹1,631.50 हो चुका है. पहले इसकी कीमत ₹1,665 थी.

'रूस से तेल खरीदना भारत-अमेरिका के संबंधों में चिंता का कारण', बोले US के विदेश मंत्री मार्को रूबियो

Advertisement

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि भारत द्वारा रूस से कच्चा तेल खरीदना अमेरिका के लिए चिंता का कारण बन गया है. उन्होंने कहा कि ये भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों में स्पष्ट रूप से एक परेशानी का विषय है. 

IND vs ENG 5th Test Day 1 Highlights: ओवल टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त, भारतीय टीम का स्कोर 204/6, करुण नायर की फिफ्टी

ऑवेल टेस्ट में पहले दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 204 रन बनाए. करुण नायर 52 और वॉशिंगटन सुंदर 19 रन पर नाबाद हैं. बारिश के चलते पहले दिन सिर्फ 64 ओवर्स का खेल हो सका.

आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है ग्रामीण भारत, नाबार्ड रिपोर्ट में सामने आए उत्साहजनक आंकड़े

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने रूरल इकोनॉमिक कंडीशंस एंड सेंटिमेंट्स सर्वे की जुलाई 2025 की रिपोर्ट जारी कर दी है. इस सर्वेक्षण के अनुसार, 76.6% ग्रामीण परिवारों में पिछले एक साल में उपभोग की वृद्धि सामने आई है. 

IAS शशि प्रकाश गोयल यूपी के नए मुख्य सचिव नियुक्त, संजय प्रसाद को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

UP सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

Advertisement

Weather Today: कहीं बाढ़-बारिश, कहीं बादलों का पहरा... देशभर के इन इलाकों में आज भी बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल  में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है.

तमिलनाडु में चुनाव से पहले OPS ने तोड़ा NDA से नाता, CM स्टालिन के साथ मॉर्निंग वॉक के बाद लिया फैसला

तमिलनाडु के पूर्व CM और AIADMK से निष्कासित नेता ओ. पन्नीरसेल्वम ने NDA से अपनी पार्टी के अलग होने की घोषणा कर दी. ये घोषणा पूर्व मंत्री और पन्नीरसेल्वम के लंबे समय से भरोसेमंद रहे पनरुति एस रामचंद्रन ने की. 

रमी खेलने वाले महाराष्ट्र के मंत्री को मिला खेल विभाग, छिना कृषि मंत्रालय

महाराष्ट्र में माणिकराव कोकाटे को कृषि मंत्री पद से हटाकर खेल और युवा कल्याण मंत्री बना दिया गया है. इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार ने अधिसूचना भी जारी की है. कोकाटे की जगह दत्तात्रेय भरणे को नया कृषि मंत्री नियुक्त किया गया है. 

बिहार में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 2747 पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल

बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने सामुदायिक समन्वयक और लेखाकार के 2 हज़ार से ज़्यादा पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पोस्ट के लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक अप्लाई कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement