scorecardresearch
 

बिहार में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 2747 पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल

बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने सामुदायिक समन्वयक और लेखाकार के 2 हजार  से ज़्यादा पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने सामुदायिक समन्वयक और लेखाकार के 2 हज़ार से ज़्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं. (Photo: ITG)
बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने सामुदायिक समन्वयक और लेखाकार के 2 हज़ार से ज़्यादा पदों पर भर्तियां निकाली हैं. (Photo: ITG)

Sarkari Naukari: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. दरअसल, बिहार में 2747 पदों पर भर्ती निकली है. बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने सामुदायिक समन्वयक और लेखाकार के 2 हज़ार से ज़्यादा पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पोस्ट के लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक अप्लाई कर सकते हैं.  उम्र सीमा की बात करें तो 61 साल तक के उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

कितने पदों पर होगी भर्ती
बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने सामुदायिक समन्वयक और लेखाकार के 2 हजार  से ज़्यादा पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.  उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कैसे होगा सेलेक्शन
इस पोस्ट पर भर्ती के लिए सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जाएगा. इसमें पास होने वाले को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. कार्यालय सहायक और ब्लॉक आईटी कार्यकारी के लिए टाइपिंग टेस्ट भी लिया जाएगा. 

यहां चेक करें योग्यता
सामुदायिक समन्वयक (Community Coordinator): 12वीं (महिला), नव स्नातक (पुरुष)
लेखाकार(Accountant): वाणिज्य स्नातक
कार्यालय सहायक (Accountant): स्नातक
ब्लॉक परियोजना प्रबंधक(Block Project Manager): स्नातक
आजीविका विशेषज्ञ (Livelihood Specialist): पीजी डिप्लोमा, डिग्री, स्नातक
क्षेत्र समन्वयक (Area Coordinator): स्नातक
ब्लॉक आईटी कार्यकारी(Block IT Executive): बीटेक, बीसीए, बीएससी या पीजीडीसीए

क्या होनी चाहिए आयु सीमा
सामान्य/ईडब्ल्यूएस (पुरुष): 37 वर्ष
महिला (यूआर/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस): 40 वर्ष
पुरुष (बीसी/ईबीसी): 40 वर्ष
एससी/एसटी (पुरुष और महिला): 42 वर्ष
सेवानिवृत्त सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र/बैंक अधिकारी: 61 वर्ष
वर्तमान बीआरएलपीएस कर्मचारी: 55 वर्ष

Advertisement

कितनी मिलेगी सैलरी
सामुदायिक समन्वयक: 15,990 रुपये प्रतिमाह
अकाउंटेंट: 22,662 रुपये प्रति माह
कार्यालय सहायक: 15,990 रुपये प्रति माह
ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर: 36,101 रुपये प्रति माह
आजीविका विशेषज्ञ: 32,458 रुपये प्रति माह
क्षेत्र समन्वयक: 22,662 रुपये प्रति माह
ब्लॉक आईटी कार्यकारी: 22,662 रुपये प्रति माह

कितना लगेगा आवेदन शुल्क
यूआर, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस: 800 रुपये
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी: 500 रुपये

कैसे करना होगा आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट www.brlps.in पर जाएं
"Career" सेक्शन पर क्लिक करें
जीविका भारती 2025 अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें
"ऑनलाइन आवेदन करें" पर क्लिक करें
पंजीकरण करें और फॉर्म भरें
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंट आउट अपने पास रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement