राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूल को फिर एक बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पूर्वी दिल्ली के अल्कॉन स्कूल में बम की धमकी की कॉल आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है. इससे पहले 2020 में कोविड महामारी के दौरान रेपो रेट को घटाया गया था, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया. ब्याज दर में कटौती का ऐलान होने के बाद आम आदमी को होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई में राहत मिल सकती है. पढ़िए आज सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- राजधानी दिल्ली के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, घर वापस भेजे गए बच्चे
राजधानी दिल्ली के स्कूल को फिर एक बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पूर्वी दिल्ली के अल्कॉन स्कूल में बम की धमकी की कॉल आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
2- अगर आज RBI ने घटाया रेपो रेट... तो 20, 30 और 50 लाख के Home Loan पर इतनी घट जाएगी EMI
फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है. इससे पहले 2020 में कोविड महामारी के दौरान रेपो रेट को घटाया गया था, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया.
डंकी रूट के बारे में आपने कई बार सुना होगा. ये बिलकुल सुरक्षित नहीं होता. इसमें कई देशों की सीमाएं पार करनी होती है. वीजा न होने के चलते इस रास्ते को अपने के दौरान लोगों का खूब शोषण भी होता है.
4- आज से शुरू सूरजकुंड मेला, इस बार क्या खास, जानें रूट, टिकट, पार्किंग समेत हर डिटेल
सूरजकुंड मेले के लिए टिकट विशेष रूप से डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप के माध्यम से, सभी मेट्रो स्टेशनों पर और मेला स्थल पर टिकट काउंटरों से खरीदे जा सकते हैं.
5- नेतन्याहू ने हिज्बुल्लाह के जले पर छिड़का नमक! ट्रंप को गिफ्ट किया 'गोल्डन पेजर'
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से कहा गया कि यह गिफ्ट लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल के ऑपरेशन का प्रतीक है, जिसमें पेजर ब्लास्ट से हिज्बुल्लाह के कई आतंकियों को मार गिराया गया था.