आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 06 मई 2022 की खबरें और समाचार: देश में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा को शुक्रवार की सुबह पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना से भारत में हुई मौतों के आंकड़े को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. जानिए शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
'मस्जिद में लाउडस्पीकर लगाना मौलिक अधिकार नहीं', विवादों के बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा
देश में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. साथ ही कोर्ट ने मस्जिद में लाउडस्पीकर लगाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका भी खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि मस्जिद में लाउडस्पीकर लगाना मौलिक अधिकार नहीं है. ये कानून प्रतिपादित हो चुका है कि लाउडस्पीकर का मस्जिदों पर उपयोग करना संवैधानिक अधिकार नहीं है. जस्टिस विवेक कुमार बिरला और जस्टिस विकास की डिवीजन बेंच ने बुधवार को ये आदेश दिया. याचिका इरफान नाम के शख्स ने दाखिल की थी. याचिका में बदायूं जिले के बिसौली एसडीएम के 3 दिसंबर 2021 को दिए गए आदेश को चुनौती दी गई थी.
'10-15 पंजाब पुलिसवाले आए, मुझे पंच मारा और तेजिंदर को ले गए', बग्गा के पिता बोले
बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा को शुक्रवार की सुबह पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद सियासी भूचाल आ गया है. वहीं बग्गा के पिता प्रीतपाल ने पूरा घटनाक्रम बताया. उन्होंने कहा कि आज सुबह मैं और मेरा बेटा तेजिंदर घर पर थे. सबसे पहले 2 पुलिसवाले घर पर आए. इसके बाद पंजाब के 10 से 15 पुलिसकर्मी आ गए. उन्होंने मेरे चेहरे पर पंच मारा. उन्होंने तेजिंदर के बारे में पूछा. और उसे गिरफ्तार करके ले गए. तेजिंदर पाल बग्गा की गिरफ्तारी के बाद पिता प्रीतपाल जनकपुरी थाने में पहुंचे. उन्होंने आजतक को बताया कि पंजाब पुलिसकर्मी उनके बेटे को किस तरह गिरफ्तार करके ले गए. बेटे की गिरफ्तारी से बेचैन पिता ने कहा कि घर पर जो पुलिस आई थी वह दिल्ली की नहीं थी.
साइंस झूठ नहीं बोलता...कोरोना से मौत के आंकड़े पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना से भारत में हुई मौतों के आंकड़े को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने WHO की रिपोर्ट के हवाले से कहा, भारत मे कोरोना से 47 लाख भारतीयों की मौत हुई, न कि भारत सरकार के मुताबिक 4.8 लाख लोगों की. राहुल ने कहा, साइंस झूठ नहीं बोलता है.
दरअसल, राहुल गांधी ने WHO की कोरोना से दुनियाभर में मौत को लेकर जारी रिपोर्ट का जिक्र कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट किया, भारत में कोरोना से 47 लाख लोगों की मौत हुई. न कि 4.8 लाख लोगों की, जो भारत सरकार ने दावा किया है. साइंस झूठ नहीं बोलता, मोदी बोल सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा, कोरोना से जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों का सम्मान करें. उन्हें 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देकर सहायता करें.
Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे आज, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा
काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित श्रृंगार गौरी सहित अन्य विग्रहों में दर्शन पूजन और सुरक्षा की मांग को लेकर वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन की ओर से कमीशन की कार्रवाई के तहत आज कोर्ट कमिश्नर की ओर से सर्वे और वीडियोग्राफी होनी है. इस सर्वे से पहले काशी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसमें वादी हिंदू पक्ष से लगभग 15 लोग तो वहीं कोर्ट कमिश्नर की टीम में उनके अलावा दो सहयोगी और 3 फोटो और वीडियो ग्राफर भी मौजूद रहेंगे. प्रतिवादी मुस्लिम पक्ष से 5 वकील और अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी से भी लोग रहेंगे. सर्वे की कार्रवाई को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
मुझे क्यों मार रहे हो, मुझे छोड़ दो, जाने दो... हैदराबाद में बीच सड़क पर हत्या से पहले यह नागाराजू के आखिरी शब्द थे. बावजूद इसके नागाराजू के साले का दिल नहीं पसीजा. गैर धर्म में हुई शादी का गुस्सा इतना था कि उसने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही बहन का सुहाग उजाड़ दिया. नागाराजू और सुल्ताना करीब 11 साल से एक दूसरे को जानते थे. दोनों साथ स्कूल और कॉलेज में पढ़े. फिर दोस्ती प्यार में बदली और इसी साल जनवरी में दोनों ने शादी कर ली. इस शादी से सुल्ताना (उर्फ पल्लवी) के घरवाले नाराज थे. उनको गैर धर्म में बेटी का शादी करना ठीक नहीं लगा था. फिर 4 मई की रात को सुल्ताना के भाई ने ही बाकी साथियों के साथ मिलकर नागाराजू की हत्या कर दी.