हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन को विधायक दल के नेता चुने लिया गया है. उन्होंने गुरुवार को राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की है. अब बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन आज दोपहर को 12 से एक बजे की बीच में झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर व्यास तहखाने में पूजा शुरू करने के फैसले के विरोध में मुस्लिम पक्ष ने गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. वहीं, महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा के बाद अब बाबा सिद्दीकी भी कांग्रेस का साथ छोड़ेंगे. बाबा सिद्दीकी अगले हफ्ते एनसीपी (अजित पवार) गुट में शामिल होंगे.
चंपई सोरेन आज झारखंड के नए सीएम पद की शपथ लेंगे. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनके साथ कितने लोग शपथ लेंगे. उन्हें पहले ही उन्हें विधायक दल का नेता चुना जा चुका है. हालांकि, सीएम बनने के बाद उन्हें 10 दिनों के अंदर अपनी सरकार का बहुमत विधानसभा में साबित करना होगा.
ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर व्यास तहखाने में पूजा शुरू करने का फैसला आया और उसके कुछ घंटे बाद ही आधी रात में ज्ञानवापी के अंदर मंत्र गूंजने लगे. शंख और घंटे की ध्वनि के बीच हर हर महादेव का जयघोष होने लगा. हालांकि, फैसले के विरोध में मुस्लिम पक्ष ने गुरुवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी के जिला अदालत में भी अर्जी देकर हिंदू पक्ष को उक्त स्थान पर पूजा करने से रोकने का अनुरोध किया है.
3. कौन हैं बाबा सिद्दीकी? जिनके अजित खेमे में जाने की तैयारी पर गरमाई महाराष्ट्र की सियासत
महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा के बाद अब बाबा सिद्दीकी भी कांग्रेस का साथ छोड़ेंगे. बाबा सिद्दीकी अगले हफ्ते एनसीपी (अजित पवार) गुट में शामिल होंगे. एनसीपी नेताओं ने इस बात की पुष्टि की है. बुधवार रात बाबा सिद्दीकी और उनके विधायक बेटे जीशान ने अजित पवार से मुलाकात की थी.
4. Interim Budget: सरकार वही... लेकिन बदल गए फैसले, जानिए चुनावी बजट 2019 और 2024 में क्या अंतर
वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट 2024-25 को संसद के पटल पर पेश किया. बजट में किसानों, महिलाओं और मध्यम वर्ग के लिए कई ऐलान किए. अंतरिम बजट 2024 में किसानों के लिए मत्स योजना, महिलाओं के लिए लखपति दीदी स्कीम और पीएम आवास योजना का दायरा बढ़ाया गया है.
5. 'बेटी तड़प रही थी और पत्नी बेड पर...', मासूम को Acid पिलाने वाली महिला के पति की जुबानी
गुजरात के राजकोट जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. उपलेटा तहसील के भीमोरा गांव में एक महिला ने अपनी 9 महीने की बेटी को एसिड पिला कर खुद भी एसिड पी लिया. इससे महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि, इलाज के बाद भी मासूम की जान नहीं बच पाई.