scorecardresearch
 

'बेटी तड़प रही थी और पत्नी बेड पर...', मासूम को Acid पिलाने वाली महिला के पति की जुबानी

राजकोट जिले में एक महिला ने अपनी 9 महीने की बेटी को एसिड पिला कर खुद भी एसिड पी लिया. इससे महिला की अस्पताल में मौत हो गई. जबकि, इलाज के बाद भी मासूम की जान नहीं बच पाई. वो केवल 9 महीने की थी. इस घटना को लेकर मासूम के पिता ने जो बातें कही हैं, वो झकझोर देने वाली हैं.

Advertisement
X
महिला ने पी लिया एसिड. (सांकेतिक तस्वीर)
महिला ने पी लिया एसिड. (सांकेतिक तस्वीर)

गुजरात के राजकोट जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. उपलेटा तहसील के भीमोरा गांव में एक महिला ने अपनी 9 महीने की बेटी को एसिड पिला कर खुद भी एसिड पी लिया. इससे महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि, इलाज के बाद भी मासूम की जान नहीं बच पाई. बेकसूर मासूम की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

जगाभाई मकवाना मूल रूप से जामजोधपुर तालुका के सिंगपुर गांव का रहने वाला था. पिछले सात साल से उपलेटा तालुका के भिमोरा गांव में रहता है. उसने कहा, मैं मजदूरी करता हूं. 2 साल पहले हमारी जाति रीति-रिवाजों के अनुसार मघरवाड़ा गांव में रहने वाले धनाभाई नारणभाई जापडा की बेटी मनीषा से हुई थी. मेरी बेटी धार्मी 9 महीने की थी. मैं अपनी मां मुरीबेन और अपने छोटे भाई जीवाभाई के साथ खेत में था'. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan: नकाबपोशों ने महिला को रोका और उड़ेल दिया Acid... चीख सुन लोग दौड़े, तब तक भाग गए हमलावर
 

'पत्नी बेड पर तड़प रही थी और उल्टी कर रही थी'

उसने बताया कि दोपहर 3 बजे पत्नी मनीषा ने मुझे फोन किया और बताया कि एसिड पी लिया है. हम घर पहुंचे और देखा कि कमरे में मेरी बेटी धार्मी उल्टी कर रही थी. पत्नी बेड पर तड़प रही थी और वो भी उल्टी कर रही थी. मैंने उससे घटना के बारे में पूछा तो वो कुछ बोल नहीं पाई. इसके बाद मैंने अपने चाचा को फोन किया और जानकारी दी. उनसे गाड़ी लाने के लिए कहा. हालांकि, इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई'. 

Advertisement

पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई थी एफआईआर

जगाभाई ने आगे बताया कि बेटी को बड़े भाई रामभाई इलाज के लिए राजकोट सरकारी अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. पत्नी मनीषा के खिलाफ 28 तारीख को हत्या की कोशिश के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement