scorecardresearch
 

कैसे मिलेगी सुरक्षा? देश के 628 पुलिस स्टेशन में टेलीफोन कनेक्शन तो 63 के पास गाड़ी नहीं

पुलिस स्टेशन में सीसीटीवी मामले में दिल्ली सबसे आगे है. यहां 1941 स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, यहां 1578 स्टेशनों में सीसीटीवी है. जबकि उत्तर प्रदेश के 1533 स्टेशनों में सीसीटीवी लगे हुए हैं. इसके बाद कर्नाटक का नंबर आता है, जहां 1052 स्टेशनों में कैमरे लगे हैं.  

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

देशभर के 17535 पुलिस स्टेशनों में से 628 में टेलीफोन कनेक्शन नहीं है. इतना ही नहीं देशभर में 63 ऐसे पुलिस स्टेशन हैं, जहां पुलिस वाहन तक नहीं है. यह जानकारी गृह मंत्रालय ने लोकसभा में दी. झारखंड में सबसे ज्यादा 47 ऐसे पुलिस स्टेशन हैं, जहां वाहन नहीं है. वहीं, टेलीफोन न होने वाले स्टेशनों की लिस्ट में भी झारखंड टॉप पर है. यहां 211 स्टेशनों में टेलीफोन कनेक्शन नहीं है. देश में 17535 स्टेशनों में 14834 में ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.

भारत में सबसे ज्यादा पुलिस स्टेशन वाले राज्य
 

राज्य पुलिस स्टेशन
तमिलनाडु 2292
उत्तर प्रदेश 1783
महाराष्ट्र 1168
मध्यप्रदेश 1159
बिहार 1056
कर्नाटक 1055
आंध्र 1027
राजस्थान 917
गुजरात 745

 

किन राज्यों में कितने पुलिस स्टेशनों में वाहन नहीं

राज्य स्टेशन
झारखंड   47
मणिपुर 7
मेघालय 5
हिमाचल 2
उत्तराखंड 2

   
किन राज्यों में कितने पुलिस स्टेशनों में टेलीफोन नहीं
 

राज्य स्टेशन
झारखंड 211
असम 126
मणिपुर 64
पंजाब 63
मेघालय 60
नगालैंड 36
मिजोरम 26
छत्तीसगढ़ 22

 

किन राज्यों में सबसे ज्यादा पुलिस स्टेशनों में CCTV?

पुलिस स्टेशन में सीसीटीवी मामले में दिल्ली सबसे आगे है. यहां 1941 स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, यहां 1578 स्टेशनों में सीसीटीवी है. जबकि उत्तर प्रदेश के 1533 स्टेशनों में सीसीटीवी लगे हुए हैं. इसके बाद कर्नाटक का नंबर आता है, जहां 1052 स्टेशनों में कैमरे लगे हैं.  

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement