5G Impact on Airlines: अमेरिका में 5G सर्विस शुरू किए जाने के कारण एअर इंडिया (Air India Flights) ने अपनी 14 उड़ानों को रद्द कर दिया है. एअर इंडिया के अलावा जापान, दुबई, ब्रिटेन समेत कई देशों की प्रमुख एयरलाइन कंपनियों ने भी अमेरिका से आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है.
एअर इंडिया ने जिन 14 उड़ानों को रद्द किया है. एयर इंडिया के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली-न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क-दिल्ली, दिल्ली-शिकागो, शिकागो-दिल्ली, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को, सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली, दिल्ली-नेवार्क और नेवार्क-दिल्ली की फ्लाइट शामिल है. वहीं, गुरुवार को भी 6 उड़ानें रद्द हो गई हैं. इनमें दिल्ली-शिकागो, शिकागो-दिल्ली, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को, सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली, दिल्ली-नेवार्क और नेवार्क-दिल्ली की फ्लाइट है.
इससे पहले 14 जनवरी को अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने कहा था कि 5G के चलते विमान के रेडियो अल्टीमीटर पर प्रभाव पड़ सकता है जिससे इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम जाम हो सकता है और इस कारण विमान को रनवे पर रुकना मुश्किल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-- 40 देशों ने 5G सर्विस लॉन्च की, लेकिन अमेरिका में एयरलाइन सेफ्टी को लेकर क्यों मचा है हंगामा? उठ रहे हैं सवाल
अल्टीमीटर वो इक्विपमेंट होता है जो पायलट को विमान को लैंड करने में मदद करता है. अल्टीमीटर से ही पता चलता है कि जमीन और विमान के बीच कितनी दूरी है. इसकी मदद से पायलट विमान की सेफ लैंडिंग करवा सकता है. अल्टीमीटर 4.2 से 4.4 GHz की फ्रीक्वेंसी पर काम करता है. जबकि 5G की फ्रीक्वेंसी 3.7 से 3.98 GHz है. 5G और अल्टीमीटर की फ्रीक्वेंसी में ज्यादा दूरी नहीं होने की वजह से इन पर खतरनाक असर पड़ने की आशंका है.
इसके चलते उड़ानों पर असर पड़ा है. कई देशों ने उड़ानों को रद्द कर दिया है या फिर विमानों को बदल दिया है. एक हफ्ते पहले FAA ने चेतावनी दी थी कि 5G के चलते बोइंग-777 विमान पर प्रभाव पड़ सकता है. बोइंग-777 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एयरक्राफ्ट है.
भारत ही नहीं, कई देशों में उड़ानों पर पड़ा असर
- दुबई की एयरलाइन कंपनी Emirates ने 9 उड़ानें रद्द कर दीं. हालांकि, न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स और वॉशिंगटन की उड़ानें जारी रहेंगी.
- जापान की ऑल निप्पन एयरवेज और जापान एयरलाइंस ने भी कई उड़ानों को रद्द कर दिया. ऑल निप्पन एयरवेज ने 20 उड़ानों को रद्द कर दिया.
- कोरियन एयर, हॉन्गकॉन्ग की कैथे पैसिफिक और ऑस्ट्रियन एयरलाइंस ने भी कई उड़ानों को रिशेड्यूल करने की जानकारी दी है.
- जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस ने अमेरिका जाने वाली एक उड़ान को रद्द कर दिया. ब्रिटिश एयरवेज ने भी कई उड़ानों को रद्द कर दिया और कई के लिए विमान बदले हैं.