मुंबई मे लाउड स्पीकर पर सियासी रण शुरू हो गआ है. एमएनएस की डेडलाइन आज खत्म हो गई. राज ठाकरे ने लोगों से कहा है कि अजान अगर लाउडस्पीकर पर हो तो लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करें. उधर महाराष्ट्र पुलिस ने राज ठाकरे समेत सैकडों लोगों को नोटिस दिया है. कुछ लोग गिरफ्तार किए गए तो सैकडों लोगों को एक पखवाडे के लिए मुंबई से बाहर कर दिया गया. ईद तो शांति से गुजर गई, लेकिन अब सियासी खलबली मचनी तय है. फायरब्रांड राज ठाकरे अपनी मुहिम को मजबूती देने पर उतर आए. मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की उनकी डेडलाइन खत्म हो गई और राज ठाकरे ने इरादे जाहिर कर दिए.
The deadline of MNS ended today. Raj Thackeray has told people that if Ajan is on loudspeaker, then recite Hanuman Chalisa on loudspeaker. On the other hand, Maharashtra Police has given notice to hundreds of people including Raj Thackeray.