scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai: Kurla इलाके में आग से खाक हुईं 25-30 Bikes, देखें मौके का वीडियो

Mumbai: Kurla इलाके में आग से खाक हुईं 25-30 Bikes, देखें मौके का वीडियो

मंगलवार देर रात में मुंबई के कुर्ला इलाके की एक बिल्डिंग में पार्क की गई करीब 25 से 30 बाइकों में आग लग गई है. आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपट इमारत की 8वी मंज़िल तक पहुंच गई. राहत की बात रही कि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, फायर ब्रिगेड की करीब 8 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका, इमारत के लोगों ने शक जताया है कि ये आग लगाई गई है. ये भी हो सकता है कि किसी ने इमारत के ऊपर से नीचे सिगरेट पीकर फेंकी हो जिससे आग लगी हो, पुलिस अभी जांच कर रही है. देखें वीडियो.

A massive fire broke out in around 30 motorcycles parked at a residential society in Nehru Nagar, Kurla earlier this morning. All the motorcycles were gutted in the fire that was later doused by the fire department's personnel. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement