त्यौहार का सीजन आ चुका है और मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. मुंबई में कोविड की स्तिथि फिर बिगड़ती जा रही है. कल शहर में 500 से ज्यादा मामले सामने आये हैं. एक्टिव केसेस की बात करें तो ये अभी भी 5000 से ऊपर है. अब इन बढ़ते हुए आंकड़ों पर बीएमसी ने अपनी चिंता जाहिर की है और मुंबई वासियों से अपील की है कि वो कोरोना के नियमों का पालन करें, अपनी सुरक्षा करें, अपने परिवार का ध्यान रखें, समाज के बारे में सोचे, सार्वजानिक जगहों पर हैं तो हर समय फेस मास्क लगा कर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. देखें मुंबई से पंकज उपाध्याय की ये रिपोर्ट.