scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: 'ढाई साल से महाराष्ट्र को डूबते देख रहे', देखें क्या बोलीं नवनीत राणा

Maharashtra Political Crisis: 'ढाई साल से महाराष्ट्र को डूबते देख रहे', देखें क्या बोलीं नवनीत राणा

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद मंत्री और शिवसेना के सीनियर नेता एकनाथ शिंदे गुजरात के सूरत चले गए हैं. शिंदे का दावा है कि उनको 20 विधायकों का समर्थन हासिल है. इस सियासी संकट पर सियासी वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है. इस संकट पर अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. नवनीत राणा ने कहा कि हम ढाई साल से महाराष्ट्र को डूबते देख रहे है. जबसे महा विकास अघाड़ी की सरकार बनी है, तब से महाराष्ट्र संकट में है. देखें वीडियो

Maharashtra News: Maharashtra Minister Eknath Shinde and 10-12 Shiv Sena MLAs have gone incommunicado since the MLC poll results were declared on Monday. Meanwhile, a political war erupted on Maharashtra crisis. Amravati MP Navneet Rana hits out at Uddhav government.

Advertisement
Advertisement