महाराष्ट्र में लॉकडाउन की वापसी करीब करीब तय है. तेजी सेे फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए होली के एक दिन पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने कोविड टास्क फोर्स की बैठक बुलाई थी, जिसमें साफ तौर पर यही निष्कर्ष निकला कि लॉकडाउन तुरंत लागू कर देना चाहिए. हलांकि अभी इस पर आखिरी फैसला नहीं हुआ है. सीएम उद्दव की बार बार की चेतावनी के बावजूद महाराष्ट्र में न तो सड़कों बाजारों से भीड़भाड़ कम हुई और न ही कोरोना की बेतहाशा रफ्तार. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 31 हजार से उपर मामले रिकॉर्ड किए गए. देखें वीडियो.
The lockdown is almost certain in Maharashtra. In view of the situation, a day before Holi, CM Uddhav Thackeray convened a meeting of the covid task force. The meeting concludes that the lockdown should be implemented immediately in the state. Apart from that, over 31 thousand cases were reported in Maharashtra in last 24 hours. Watch video