scorecardresearch
 
Advertisement

Sanjay Raut: पात्रा चॉल घोटाले के क‍ितने क‍िरदार? देखें मामले में ED की चार्जशीट

Sanjay Raut: पात्रा चॉल घोटाले के क‍ितने क‍िरदार? देखें मामले में ED की चार्जशीट

शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी को लेकर संसद में जोरदार हंगामा हुआ. शिवसेना केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है. वहीं बीजेपी ईडी की कार्रवाई को राउत के भ्रष्टाचार से जुड़ा बता रही है. इस बीच ईडी हजार करोड़ से ज्यादा के इस घोटाले के तार जोड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. दावा है कि 2009 में गुरु आशीष कंपनी के डायरेक्टर और संजय राउत के दोस्त ने वर्षा राउत को 55 लाख रूपये दिए, जो संजय राउत की पत्नी हैं. पात्रा चॉल घोटाले में आखिर कितने किरदार हैं, देखें मामले में ईडी की चार्जशीट.

There was a huge uproar in the Parliament over the arrest of Shiv Sena MP Sanjay Raut. Shiv Sena is accusing the Center of misuse of investigating agencies. At the same time, BJP is telling the action of ED related to Raut's corruption.

Advertisement
Advertisement