scorecardresearch
 
Advertisement

Extortion Case: ठाणे कोर्ट ने परमबीर सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट किया रद्द, देखें जांच कहां तक पहुंची

Extortion Case: ठाणे कोर्ट ने परमबीर सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट किया रद्द, देखें जांच कहां तक पहुंची

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्ननर परमबीर सिंह जबरन वसूली समेत कई आरोपों से घिरे हैं. शुक्रवार को ठाणे में परमबीर सिंह से लंबी पूछताछ चली है. सुत्रों का कहना है कि परमबीर जांच में सहयोग कर रहे हैं. परमबीर अपने वकील के साथ सुबह करीब साढ़े दस बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे. उनसे सात घंटे पूछताछ चली. सिंह के खिलाफ शिकायत इस साल जुलाई में दर्ज हुई उन पर करोड़ो की वसूली का आरोप है. परमबीर सिंह के लिए राहत की बात ये रही कि इसी केस में उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को ठाणे कोर्ट ने रद्द कर दिया है. देखें वीडियो.

The former Mumbai top cop returned to Mumbai after more than 200 days. Aaj Tak has learned that the proposal for Param Bir's suspension is pending with Maharashtra CM Uddhav Thackeray. On Friday, Param Bir appears before Thane police. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement