scorecardresearch
 
Advertisement

BMC चुनाव में खतरे में ठाकरे बदर्स का सियासी वजूद, Exit Poll में BJP की आंधी

BMC चुनाव में खतरे में ठाकरे बदर्स का सियासी वजूद, Exit Poll में BJP की आंधी

साढ़े तीन बजे तक BMC के चुनाव में मतदान प्रतिशत 41.08% था. महाराष्ट्र के कुल 29 नगर निगमों के चुनाव में 46 से 50 प्रतिशत के बीच वोटिंग हुई है. बीजेपी गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिलने की संभावना बताई जा रही है. वहीं, UBT को 58 से 68 सीटें मिलने का अनुमान है. बीएमसी चुनाव में मराठी मतदाताओं ने ठाकरे बंधुओं को लगभग 49 प्रतिशत वोट दिया है. इसके विपरीत, 68 प्रतिशत उत्तर भारतीय मतदाताओं ने बीजेपी गठबंधन को अपना समर्थन दिया है. इन आंकड़ों से चुनाव के नतीजों का अनुमान लगाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement