scorecardresearch
 
Advertisement

'जांच विभाग रातोंरात कार्रवाई नहीं करते...', संजय राउत पर ED के शिंकजे पर देखें क्या बोले BJP नेता

'जांच विभाग रातोंरात कार्रवाई नहीं करते...', संजय राउत पर ED के शिंकजे पर देखें क्या बोले BJP नेता

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ईडी के निशाने पर हैं. ईडी की टीम इस वक्त मुंबई में संजय राउत के घर में मौजूद है. छापेमारी चल रही है. ईडी पात्रा चॉल घोटाले के मामले में जांच कर रही है. संजय राउत पर जांच में सहयोग ना करने का आरोप है. ईडी ने संजय राउत को कई समन जारी किये लेकिन वो ईडी दफ्तर पूछताछ के लिये नहीं पहुंचे. इसे लेकर बीजेपी नेता राम कदम ने आजतक से बात करते हुए कहा कि ये जांच एजेंसियां रातोंरात कार्रवाई नहीं करती, पुख्ता सबूत मिलने पर ही एक्शन लेती हैं, ये बदला हुआ भारत है और यहाँ कोई बड़ा नेता अब कार्रवाई से बच नहीं सकता. देखें वीडियो.

Sanjay Raut is being investigated by a team of ED in a money laundering case. Sanjay Raut is accused of not cooperating in the investigation. Regarding this, BJP leader Ram Kadam said that these investigative agencies do not take action overnight, they take action only after getting evidence. Watch the video.

Advertisement
Advertisement