महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित आर्डनेंस फैक्टरी में हुए एक बड़े विस्फोट में 8 लोगों की मृत्यु हो गई है और 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. यह दुर्घटना सुबह लगभग 10:30 बजे फैक्टरी के जवाहर नगर इलाके में स्थित एल टी पी सेक्शन में हुई. विस्फोट के बाद एक यूनिट की छत गिर गई, जिसमें 13-14 कर्मचारी फंस गए थे. राहत और बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है.