scorecardresearch
 
Advertisement

Uddhav Thackeray से मिलने पहुंचे आरोपों में घिरे Anil Deshmukh, क्या हुई बात?

Uddhav Thackeray से मिलने पहुंचे आरोपों में घिरे Anil Deshmukh, क्या हुई बात?

मंगलवार रात महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का काफिला सीएम उद्धव के दरवाजे पर पहुंचा. देशमुख पर लगे आरोपों के बाद सीएम उद्धव ठाकरे के साथ ये उनकी पहली मुलाकात थी. जाहिर है इस मुलाकात का मकसद यही मुद्दे थे जिनसे महाराष्ट्र सरकार की किरकिरी हो रही है, लेकिन मुलाकात में बात क्या हुई, ये कोई बताने को तैयार नहीं. बहरहाल अनिल देशमुख अपनी सफाई में वीडियो पर वीडियो जारी किए जा रहे हैं. मंगलवार को भी उन्होंने ऐसा ही एक बयान जारी किया. देखें वीडियो में क्या बोले अनिल देशमुख.

Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh met Uddhav Thackeray at the chief minister's official Varsha residence on Tuesday evening amidst the extortion controversy surrounding the Nationalist Congress Party (NCP) leader. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement