scorecardresearch
 
Advertisement

Amravati Murder Case: पुलिस और NIA की जांच से कितना संतुष्ट? बेटे संकेत कोल्हे ने बताया

Amravati Murder Case: पुलिस और NIA की जांच से कितना संतुष्ट? बेटे संकेत कोल्हे ने बताया

अमरावती में हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड इरफान है, जिसने हत्याकांड के 6 आरोपियों को 10-10 हजार रूपये भी दिए थे. इस साजिश में कुल 8 लोग शामिल थे, जिनमें से 7 गिरफ्तार भी हो चुके हैं और अब उनकी साजिश का खुलासा भी हो चुका है कि कैसे उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया. आजतक ने मृतक उमेश के बेटे संकेत कोल्हे से बात की. बेटे ने बताया कि पिता के जाने के बाद घर,परिवार और दुकान की जिम्मेदारी उन्ही के कन्धों पर आ गई है. संकेत ने बताया कि पुलिस की इन्वेस्टीगेशन से वो संतुष्ट हैं. उन्होंने अपने पिता द्वारा यूसुफ को की गई मदद की भी पुष्टि की. देखें वीडियो.

Aaj Tak spoke to Sanket Kolhe, son of the victim of the Amravati killing, Umesh Kolhe. He told that after his father's departure, the responsibility of home, family, and the shop has come on his shoulders. Sanket told that he is satisfied with the investigation of the police. Watch this video.

Advertisement
Advertisement