scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: संतरा किसान ने की आत्महत्या, अंतिम संस्कार से लौट रहे भाई की हार्ट अटैक से मौत

Maharashtra: संतरा किसान ने की आत्महत्या, अंतिम संस्कार से लौट रहे भाई की हार्ट अटैक से मौत

अमरावती में एक संतरा किसान ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि एक व्यापारी ने उसके संतरे ₹2 लाख साठ हजार में खरीदने का वायदा किया था पर जब किसान ने बाग से संतरे तोड़ लिए तो व्यापारी सौदे से ₹25000 रूपए कम देने की कहने लगा. किसान ने आपत्ति की तो उसकी पिटाई कर दी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब अशोक भूयर पुलिस स्टेशन में शिकायत करने गए तो थानेदार ने भी उसकी पिटाई की, जिसके बाद किसान ने आत्महत्या कर ली. किसान के क्रियाकर्म करके लौट रहे उसके छोटे भाई की भी रास्ते में हार्ट अटैक से मौत हो गई.

Allegedly cheated and beaten up by orange merchants, a 55-year-old orange farmer of Amravati village committed suicide on Monday. Tragically, his younger brother suffered a heart attack after the farmer’s funeral and died on way to hospital.

Advertisement
Advertisement