मुंबई के मलाड वेस्ट इलाके में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां मॉर्निंग वॉक कर रही एक महिला को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा सुबह करीब 6 बजे माईंडस्पेस इलाके में हुआ. महिला की पहचान पूजा वर्मा के रूप में हुई है. फिलहाल, घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गाय है.
पुलिस के मुताबिक, पूजा अपने पति के साथ सड़क किनारे जॉगिंग कर रही थीं. इस दौरान सफेद रंग की तेज रफ्तार एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी और ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और एक ऑटो चालक की मदद से पूजा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: जलजीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आरोप, प्यासे आदिवासी आंदोलन पर उतरे... वैतरणा डैम से मुंबई-ठाणे को जाने वाला पानी रोका
घटना के बाद बांगुर नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी कार चालक की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: RSS हुआ एक्टिव... पहले मुंबई-दिल्ली की सभाओं में पहलगाम के बदले का आह्वान, फिर पीएम मोदी से मोहन भागवत की मुलाकात