scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री हैं 'मौनेंद्र मोदी', निरंकुश कार्यशैली लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं: पृथ्वीराज चव्हाण

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मौनेंद्र मोदी' करार दिया है. चव्हाण ने प्रधानमंत्री पर सत्ता संभालने के बाद मौन धारण कर लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शासन शैली निरंकुश है, जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

Advertisement
X
पृथ्वीराज चव्हाण
पृथ्वीराज चव्हाण

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मौनेंद्र मोदी' करार दिया है. चव्हाण ने प्रधानमंत्री पर सत्ता संभालने के बाद मौन धारण कर लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शासन शैली निरंकुश है, जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

उन्होंने दावा किया कि लोगों का मोदी सरकार से मोह भंग हो गया है और उत्तराखंड उपचुनाव में कांग्रेस की जीत इस बात का संकेत है कि लोगों को अपनी गलती का अहसास हो गया है.

चव्हाण ने कहा, 'कांग्रेस को मालूम था कि गुजरात चलाने की मोदी की शैली हमेशा से निरंकुश थी. लोकसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी ने कहा था, 'हमें डर है कि दिल्ली में निरंकुश सरकार होगी और अब यह दिख रहा है.'

उन्होंने कहा, 'चाहे मंत्रियों से बर्ताव की बात हो, या फिर आंतरिक कोर टीम में कौन-कौन होगा, मंत्रियों को कैसी स्वायत्तता मिली हैं, सब में निरंकुशता झलकती है.

उन्होंने अहम मुद्दों पर लोगों को विश्वास में नहीं लेने या अपनी राय नहीं रखने को लेकर प्रधानमंत्री को मौनेंद्र मोदी करार दिया.

Advertisement
Advertisement