scorecardresearch
 

पालघर पुलिस की कार्रवाई, 6.32 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू जब्त

महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने एक टेम्पो से 6.32 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पाद को जब्त किए हैं. साथ ही पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करते हुए जांच भी शुरू कर दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने एक टेम्पो से 6.32 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पाद को जब्त किए हैं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में FIR दर्ज करते हुए जांच भी शुरू कर दी है.

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक राजमार्ग पर एक टेम्पो से 6.32 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त किए हैं. एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को दहानू क्षेत्र के चारोटी टोल नाका पर घोल गांव में निगरानी रखी और मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग से गुजरते हुए टेम्पो को देखा.

यह भी पढ़ें: भारत के 2 गुटखा किंग और एक अंडरवर्ल्ड डॉन... पान खाने वाले पाकिस्तानियों को ऐसे लगा दी गुटखे की लत

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कासा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि टेम्पो को रोका गया और जांच के दौरान 632900 रुपये के विभिन्न ब्रांड के गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए. फिलहाल वाहन को भी जब्त कर लिया गया है और उसके चालक व सहायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) नियमों के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू का उत्पादन कैसे किया जा रहा था. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में गुटखा और तंबाकू को सप्लाई कहां किया जा रहा था.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement