scorecardresearch
 

उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' में चाकू और ब्लेड के साथ घुस रहा था, गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को शि‍व सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के गेट से एक संदिग्ध आदमी को गिरफ्तार किया. यह आदमी चाकू और ब्लेड के साथ मातोश्री में घुसने की फिराक में था.

Advertisement
X
शि‍व सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे का घर है मातोश्री
शि‍व सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे का घर है मातोश्री

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को शि‍व सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के गेट से एक संदिग्ध आदमी को गिरफ्तार किया.

यह आदमी चाकू और ब्लेड के साथ मातोश्री में घुसने की फिराक में था.पुलिस उसे गिरफ्तार कर खेरवाड़ी थाने ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. राम शर्मा नाम के इस आदमी के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisement
Advertisement