scorecardresearch
 

कारगिल बॉर्डर के पास नागपुर की महिला रहस्यमयी ढंग से लापता, पाकिस्तान सीमा पार करने की आशंका से एजेंसियां अलर्ट पर

नागपुर की सुनीता जामगडे कारगिल से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई हैं. वह 12 वर्षीय बेटे के साथ लद्दाख घूमने गई थीं. महिला पहले भी सीमा पार करने की कोशिश कर चुकी है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. पुलिस लद्दाख और अमृतसर में छानबीन कर रही है, जबकि बेटा CWC की कस्टडी में है.

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

लद्दाख के संवेदनशील कारगिल क्षेत्र से नागपुर की एक महिला रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है. इस घटना ने न सिर्फ पुलिस महकमे बल्कि सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट मोड पर ला दिया है. महिला अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ लद्दाख घूमने गई थी, लेकिन 14 मई को अचानक कारगिल के एक होटल से बेटे को अकेला छोड़ वह बाहर निकली और फिर वापस नहीं लौटी.

दरअसल, होटल स्टाफ ने महिला के न लौटने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद कारगिल थाने में महिला की गुमशुदगी की FIR दर्ज की गई. मामला चूंकि नियंत्रण रेखा (LOC) के बेहद करीब का है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां इसे सामान्य लापता मामला न मानकर सीमा पार करने की आशंका के एंगल से भी जांच कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: नागपुर: डार्क वेब पर एक्टिव था गिरफ्तार पत्रकार, एटीएस ने बरामद किए आपत्तिजनक दस्तावेज

दो बार कर चुकी है सीमा पार करने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक, महिला की पहचान सुनीता जामगड़े, निवासी कपिल नगर, नागपुर के रूप में हुई है. यह भी सामने आया है कि सुनीता पहले भी दो बार बॉर्डर पार करने की कोशिश कर चुकी है. कुछ महीने पहले उसने अमृतसर स्थित अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान जाने की कोशिश की थी. उस वक्त उसे सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया था और पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था.

Advertisement

लद्दाख पहुंचने से पहले पंजाब में घूम रही थी

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि सुनीता ने पहले पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा की और वहां से वह कश्मीर और फिर कारगिल पहुंची थी. 9 मई को वह अपने बेटे के साथ कारगिल पहुंची थी. बेटे के बयान के मुताबिक, वह पिछले कुछ दिनों से LOC के नजदीक इलाकों की यात्रा कर रही थी. बेटे को कारगिल के एक होटल में छोड़कर 14 मई की शाम को बाहर निकली और फिर वापस नहीं आई. होटल स्टाफ द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है.

महिला के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल

सुनीता की मां निर्मला जामगडे ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि सुनीता जब नागपुर से निकली थी तो घर पर बताया था कि वह पंजाब घूमने जा रही है, लेकिन बाद में पता चला कि वह लद्दाख पहुंच गई थी.

बच्चा CWC लद्दाख की कस्टडी में

वहीं, महिला के लापता होने के बाद उसका 12 वर्षीय बेटा असहाय अवस्था में होटल में मिला, जिसे बाल कल्याण समिति (CWC) लद्दाख की कस्टडी में रखा गया है. नागपुर पुलिस और CWC के बीच समन्वय बना हुआ है और बच्चे को सुरक्षित नागपुर लाए जाने की प्रक्रिया चल रही है.

Advertisement

पुलिस टीम लद्दाख और अमृतसर रवाना

नागपुर के कपिल नगर थाने के निरीक्षक सतीश आडे के अनुसार, पुलिस की टीम लद्दाख और अमृतसर के लिए रवाना हो चुकी है. पुलिस सुनीता की कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया गतिविधियों और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट की भी जांच कर रही है.

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

घटना उस समय हुई है जब भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ था और यह महिला बॉर्डर के बेहद पास देखी गई. इस वजह से जांच एजेंसियां इसे महज गुमशुदगी नहीं मान रहीं. सीमा पार करने या जासूसी नेटवर्क से संबंध की भी जांच की जा रही है. फिलहाल, महिला का कोई सुराग नहीं मिला है और पुलिस हर संभव कोशिश में जुटी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement