scorecardresearch
 

नागपुर: बेटी से कर्ज लिया था बाप ने, विवाद हुआ तो दामाद ने कर दी 65 साल के बुजुर्ग की हत्या

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पैसों के विवाद में एक 40 वर्षीय दामाद ने हथौड़े से पीट-पीटकर अपने ससुर की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पैसों के विवाद में एक 40 वर्षीय दामाद ने हथौड़े से पीट-पीटकर अपने ससुर की हत्या कर दी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दामाद को  गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला 5 मई का बताया जा रहा है. लेकिन मामला प्रकाश में रविवार को आया. 

Advertisement

पुलिस ने रविवार को बताया कि गौतम फुलझेले ने 5 मई को जनार्दन दामके पर हथौड़े से हमला कर दिया. यह हमला उस वक्त किया गया, जब दामके सो रहे थे. पुलिस के अनुसार दामके ने अपनी बेटी स्वाति (गौतम की पत्नी) से पैसे उधार लिए थे. लेकिन दामके की तरफ से समय पर वापस नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें: हाईप्रोफाइल अभ्युदय जैन मर्डर मिस्ट्री... 14 साल के बेटे की हत्या के आरोप में 58 दिन से जेल में बंद मां, SIT की जांच रिपोर्ट में साबित हुई निर्दोष

हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने दामाद को किया गिरफ्तार

उधार के पैसों को लेकर दामके और गौतम के बीच शनिवार को विवाद हो गया. इसी दौरान गौतम ने दामके पर हथौड़े से हमला कर दिया. जिससे दामके बुरी तरह घायल हो गए. घायल अवस्था में दामके को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने गौतम फुलझेले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दामाद और ससुर के बीच किसी बात को लेकर शनिवार को विवाद हुआ था. जिसके बाद दामाद ने ससुर पर हथौड़े से हमला कर दिया और वे घायल हो गए. घायल अवस्था में ससुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement