महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पैसों के विवाद में एक 40 वर्षीय दामाद ने हथौड़े से पीट-पीटकर अपने ससुर की हत्या कर दी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला 5 मई का बताया जा रहा है. लेकिन मामला प्रकाश में रविवार को आया.
पुलिस ने रविवार को बताया कि गौतम फुलझेले ने 5 मई को जनार्दन दामके पर हथौड़े से हमला कर दिया. यह हमला उस वक्त किया गया, जब दामके सो रहे थे. पुलिस के अनुसार दामके ने अपनी बेटी स्वाति (गौतम की पत्नी) से पैसे उधार लिए थे. लेकिन दामके की तरफ से समय पर वापस नहीं किया गया.
हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने दामाद को किया गिरफ्तार
उधार के पैसों को लेकर दामके और गौतम के बीच शनिवार को विवाद हो गया. इसी दौरान गौतम ने दामके पर हथौड़े से हमला कर दिया. जिससे दामके बुरी तरह घायल हो गए. घायल अवस्था में दामके को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने गौतम फुलझेले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दामाद और ससुर के बीच किसी बात को लेकर शनिवार को विवाद हुआ था. जिसके बाद दामाद ने ससुर पर हथौड़े से हमला कर दिया और वे घायल हो गए. घायल अवस्था में ससुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.