महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस समय हुआ जब मिनी ट्रक चालक एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान रमेश देहांकर (52) और रोशन टेकाम (25) के रूप में हुई है, जो नागपुर जिले के कलमेश्वर तहसील के निवासी थे, जबकि रामकृष्ण मंसराम मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के निवासी थे.
घटना के समय, मिनी ट्रक ने पहले एक स्कूटर को टक्कर मारी, जिससे स्कूटर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद ट्रक सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से टकरा गया. घायल स्कूटर सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, मृतक मिनी ट्रक में सवार होकर कलमना मार्केट में सब्जियां बेचने के बाद कलमेश्वर लौट रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मिनी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने सड़क पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन की अपील की है.