नागपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शहर के ग्रामीण इलाके में स्थित एक फार्महाउस पर छापा मारकर रेव पार्टी का खुलासा किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के बाहर एक फार्महाउस में पार्टी चल रही है. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.
फार्महाउस से पुलिस ने कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए पुरुषों के नाम सुनील अग्रवाल, निलेश गढ़िया, गौतम जैन और मितेश खक्कर हैं. पुलिस के अनुसार सुनील अग्रवाल फार्महाउस का मालिक है और वही पार्टी का आयोजक भी था.
फार्महाउस में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़
पुलिस को फार्महाउस से ड्रग्स, शराब की बोतलें और हुक्का बरामद हुए हैं. बताया गया है कि फार्महाउस को चारों ओर से बंद रखा गया था ताकि किसी को शक न हो. फार्महाउस के दरवाजे लॉक कर दिए गए थे.
पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में से एक व्यक्ति क्रिकेट सट्टेबाजी से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने सभी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस फार्महाउस में रेव पार्टी आयोजित करने वालों की पृष्ठभूमि की जांच कर रही है.