scorecardresearch
 
Advertisement

कारगिल

कारगिल

कारगिल

कारगिल (Kargil), कश्मीर के उत्तर में स्थित एक शहर, जो अपनी शांत सुंदरता और पर्यटक आकर्षणों के लिए जाना जाता है. यह समुद्र तल से लगभग 8,780 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह भारत के सबसे महत्वपूर्ण सामरिक और ऐतिहासिक स्थलों में से एक माना जाता है, खासकर 1999 के कारगिल युद्ध के कारण, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को पीछे हटाने में अद्वितीय वीरता दिखाई थी.

कारगिल लद्दाख की ज़ांस्कर और सुरू नदियों के संगम पर स्थित है. यह श्रीनगर-लेह राजमार्ग (NH-1) पर स्थित एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है. यहां का मौसम अत्यंत ठंडा होता है, सर्दियों में तापमान -20°C तक गिर सकता है. गर्मियों में यहां की सुंदरता अपने चरम पर होती है और यह समय पर्यटकों के लिए अनुकूल माना जाता है.

कारगिल का इतिहास तिब्बती, बल्ती और डोगरा राजवंशों से जुड़ा है. 1971 और 1999 के भारत-पाक युद्धों में यह क्षेत्र अत्यंत महत्त्वपूर्ण युद्धस्थल बना. कारगिल युद्ध में भारत ने "ऑपरेशन विजय" के माध्यम से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर अपनी भूमि की रक्षा की. आज "कारगिल वार मेमोरियल" देशभक्ति और बलिदान का प्रतीक बन चुका है.

कारगिल में मुस्लिम (विशेष रूप से शिया) समुदाय का बहुल्य है, लेकिन यहां बौद्ध और हिंदू भी निवास करते हैं. यहां की संस्कृति लद्दाखी, बल्ती और कश्मीरी परंपराओं का मिश्रण है. स्थानीय लोग मुख्यतः पशुपालन और कृषि पर निर्भर हैं, हालांकि अब पर्यटन भी एक महत्त्वपूर्ण आय का स्रोत बन गया है.

 

और पढ़ें

कारगिल न्यूज़

Advertisement
Advertisement