महाराष्ट्र के नागपुर शहर में कुछ अनजान लोगों ने 33 साल के एक आदमी की हत्या कर दी. जानकारी सामने आई है कि हत्या को अंजाम इसलिए दिया गया. क्योंकि व्यक्ति ने सिगरेट लाइटर शेयर करने से मना कर दिया था. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
यह घटना रविवार शाम को खापरखेड़ा पुलिस स्टेशन के तहत बीना संगम में हुई और मरने वाले की पहचान सुशील कुमार गेडाम के तौर पर हुई है. गेडाम और उसका दोस्त आशीष गोंडाने (33) स्विमिंग करके लौट रहे थे, तभी चार-पांच अनजान लोग उनके पास आए और लाइटर मांगा.
यह भी पढ़ें: इंदौर: जूनियर्स को जबरन पिलाई सिगरेट और शराब, रैगिंग करने वाले 4 MBBS छात्र सस्पेंड
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि उन्होंने सिगरेट लाइटर शेयर करने से मना कर दिया और इस पर थोड़ी बहस हुई, जो तब बिगड़ गई जब ग्रुप के लोगों ने उन पर पत्थरों और चाकुओं से हमला कर दिया व मौके से भाग गए. हमले में गेडाम की मौत हो गई, जबकि गोंडाने को गंभीर चोटें आईं है. फिलहाल गोंडाने की हालत नाजुक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में सिगरेट पीती महिला का वीडियो वायरल, यात्रियों को कहा- तुम्हारे पैसों का नहीं फूंक रही
पुलिस ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.