scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: कर्ज देने के बदले बैंक मैनेजर ने किसान की पत्नी से की अश्लील बातें

मैनेजर ने बैंक के चपरासी के माध्यम से किसान की पत्नी को संदेश भेजा कि अगर उसकी मांग पूरी की तो अलग से पैकेज भी दिया जाएगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मॉनसून शुरू होते ही किसानों को बुआई की फिक्र रहती है. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में किसान दांपत्य बुआई के लिए लगने वाली रकम के लिए सेंट्रल बैंक की दाताला शाखा पहुंचे. कागजात की जांच करने के बाद बैंक के मैनेजर ने उनका मोबाइल नंबर मांगा. इसके बाद मैनेजर किसान की पत्नी से मोबाइल पर अश्लील बातें करने लगा.

मैनेजर ने बैंक के चपरासी के माध्यम से किसान की पत्नी को संदेश भेजा कि अगर उसकी मांग पूरी की तो अलग से पैकेज भी दिया जाएगा. किसान की पत्नी ने मैनेजर के साथ हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को दो दी है. मामले में मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई.  

मलकापुर ग्रामीण पुलिस ने मैनेजर और चपरासी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मैनेजर और चपरासी दोनों फरार हैं. पीड़ित महिला के मुताबिक सेंट्रल बैंक के मैनेजर ने कर्ज़ देने के बदले फोन पर उससे अश्लील बातें की. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मैनेजर और चपरासी पर मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement
Advertisement