scorecardresearch
 

'मैं वापस आऊंगा,' फडणवीस को लेकर ट्वीट पर महाराष्ट्र बीजेपी को देनी पड़ी सफाई

महाराष्ट्र बीजेपी के एक ट्वीट से राजनीतिक गलियारों में अटकलों ने जोर पकड़ लिया है. यह वीडियो देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के दिल्ली दौरे के बाद पोस्ट किया गया. इस ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया गया, इसके कैप्शन में लिखा- 'नए महाराष्ट्र के निर्माण के लिए फिर आऊंगा'. इसमें देवेंद्र फडणवीस का बयान और उनकी आवाज का एक वीडियो है. बाद में बीजेपी ने खुद इस वीडियो के बारे में खुलासा किया.

Advertisement
X
बीजेपी के एक्स हैंडल से देवेंद्र फडणवीस को लेकर पोस्ट किया गया. (फाइल फोटो
बीजेपी के एक्स हैंडल से देवेंद्र फडणवीस को लेकर पोस्ट किया गया. (फाइल फोटो

महाराष्ट्र में एक बार फिर बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चर्चा में हैं. एक दिन पहले महाराष्ट्र बीजेपी के एक ट्वीट से राजनीतिक गलियारों में फडणवीस को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया. बाद में पार्टी ने आधिकारिक पेज से ट्वीट डिलीट कर दिया. उसके बाद दूसरे दिन पार्टी ने साफ कर दिया कि एक उत्साही कार्यकर्ता की वजह से गलतफहमी फैली है.

बता दें कि महाराष्ट्र भाजपा के एक्स हैंडल से 27 अक्टूबर को एक वीडियो के साथ पोस्ट किया गया. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो में फडणवीस घोषणा करते दिख रहे हैं कि वो राज्य की फिर से कमान संभालेंगे. चर्चाएं तेज हुईं तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को सफाई देनी पड़ी. उन्होंने कहा, यह वीडियो एक 'उत्साही' पार्टी कार्यकर्ता ने पोस्ट कर दिया था. इसका कोई गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.

'शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव'

शुक्रवार को पालघर में पत्रकारों से बातचीत में बावनकुले ने यह भी साफ किया कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. बावनकुले शुक्रवार को यहां लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे.

Advertisement

'चुनाव प्रचार के वक्त फडणवीस ने दिया था बयान'

दरअसल, महाराष्ट्र बीजेपी ने शुक्रवार को फडणवीस का जो वीडियो पोस्ट किया था, वो चार साल पुराना था. 2019 में विधानसभा चुनाव के प्रचार में देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, 'मैं फिर आऊंगा'. हालांकि, चुनाव परिणाम आए तो बीजेपी सरकार नहीं बना सकी थी. अब वीडियो के एक्स हैंडल पर इस वीडियो को ट्वीट किया गया और कैप्शन में लिखा- मैं महाराष्ट्र के नए निर्माण के लिए वापस आऊंगा. हालांकि, दो घंटे बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. इस वीडियो के बाद राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गईं.

बीजेपी

'गलतफहमी नहीं होना चाहिए'

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, पार्टी के कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं ने महाजनादेश यात्रा का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वो (राज्य का नेतृत्व करने के लिए) वापस आएंगे. इसलिए, इसके बारे में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. बावनकुले ने कहा, सीएम शिंदे राज्य के मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे. चुनाव उनके ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ देवेंद्र फडणवीस ने भी यही बात कही है.

बता दें कि 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले फडणवीस मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा था, 'मी पुन्हा येईन' (मैं वापस आऊंगा). फडणवीस अब महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं. 

Advertisement

'जनादेश का पुराना वीडियो पोस्ट किया'

महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा, 'यह वीडियो सोशल मीडिया तक ही सीमित है. जनादेश यात्रा का यह वीडियो अब तक कई बार पोस्ट किया जा चुका है. कार्यकर्ताओं को इससे प्रेरणा मिलती है. देवेंद्रजी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे. आगामी चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इसलिए किसी को भी इसका गलत अर्थ नहीं निकालना चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement