scorecardresearch
 

MLC चुनाव में जीतेंगे सभी 4 सीटें, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का दावा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को एक रैली में दावा करते हुए कहा कि हम सभी विधान परिषद की चार सीटें जीत रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हमें लोकसभा चुनाव में एक झूठी कहानी के चलते झटका लगा है. हमारी सरकार लोगों के अनुकूल है और हमें इस कहानी को आगे बढ़ाने की जरूरत है. 

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस.(फाइल फोटो)
देवेंद्र फडणवीस.(फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से राज्य में एक नई कहानी सामने आएगी, क्योंकि भाजपा को लोकसभा चुनाव में एक झटके का सामना करना पड़ा था.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में झूठी कहानी के चलते भाजपा को झटका लगा था, लेकिन महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजों से एक नई कहानी सामने आएगी. उन्होंने कहा कि आम चुनावों में विपक्ष अपने अभियान में जिक्र कर रहा था कि भाजपा संविधान को बदलने और समाज के विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण खत्म करने के लिए 400 सीटें मांग रही है.

हमें जीतेंगे सभी चार सीटें

उन्होंने ठाणे के कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर कहा कि महाराष्ट्र में चार सीटों के लिए एमएलसी चुनाव होने जा रहे हैं. एनडीए को विपक्ष से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए और एक नई कहानी बनानी चाहिए, क्योंकि हमें लोकसभा चुनाव में एक झूठी कहानी के चलते झटका लगा है. हमारी सरकार लोगों के अनुकूल है और हमें इस कहानी को आगे बढ़ाने की जरूरत है. कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार निरंजन डेखारे का मुकाबला कांग्रेस के रमेश कीर से है.

Advertisement

उन्होंने जोर देकर कहा कि विपक्षी दलों की झूठी कहानी ने हमारे राजनीतिक गणित को बिगाड़ दिया. विपक्ष को 43.9 प्रतिशत का फायदा हुआ, जबकि हमें 43.6 प्रतिशत वोट मिले. लेकिन उन्होंने 31 लोकसभा सीटें जीतीं और हम केवल 17 सीटें ही जीत सके. हम सभी चार सीटें जीतने के लिए आश्वस्त हैं.

मतदान केंद्र तक जरूर पहुंचें मतदाता

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि हमने इस चुनाव के लिए लगभग 2.25 लाख मतदाताओं को पंजीकृत किया है, जिनमें से 99,000 अकेले ठाणे जिले से हैं. इसका मतलब है कि पार्टी के ठाणे जिले के पदाधिकारियों को बहुत काम करना होगा. यदि आप रायगढ़ जिले के मतदाताओं को जोड़ते हैं तो संख्या बढ़कर 1.50 लाख हो जाती है. एनडीए पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता होगी कि पंजीकृत मतदाता मतदान के दिन मतदान केंद्र तक जरूर पहुंचें.

26 जून को होगा मतदान

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों के लिए 26 जून को मतदान होगा, जबकि नतीजे 1 जुलाई को घोषित किए जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement