महाराष्ट्र के बदलापुर में चार साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के आरोपी के एनकाउंटर पर सियासत गर्म है. विपक्ष सरकार को घेर रहा है तो वहीं पुलिस कोर्ट में भी घिरती नजर आ रही है. इसे लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भी राय सामने आई है. सीएम शिंदे ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई में एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस ने हमारी माताओं और बहनों की सुरक्षा को लेकर जो काम किया है, उसका साथ देना चाहिए था. उन्होंने कहा है कि जांच तो होती रहेगी. ये सेल्फ डिफेंस में की गई कार्रवाई है.
सीएम शिंदे ने बदलापुर एनकाउंटर को लेकर कहा कि जो बच्ची है, उसकी उम्र चार साल है. आरोपी ने उसके साथ अत्याचार किया और उसकी चार पत्नियां हैं जिनमें से एक ने एफआईआर कराई है. उन्होंने कहा कि आरोपी की पत्नी ने खुद कहा है कि ये इंसान नहीं, हैवान है. उस बच्ची के परिवार पर क्या बीत रही होगी, उसके माता-पिता पर क्या बीत रही होगी, इसका अंदाजा लगाओ. सीएम शिंदे ने कहा कि उसकी हैवानियत देखो कि अपनी बेटी की उम्र की लड़कियों, अपनी पत्नियों के साथ अत्याचार करता था.
उन्होंने पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि उसने पुलिस पर गोली चलाई जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है जो अस्पताल में भर्ती है. ऐसे में पुलिस क्या करती. सीएम शिंदे ने कहा कि अगर वह पुलिस की गिरफ्त से भाग जाता तो यही विपक्ष कहता कि पुलिस ने भगा दिया. उन्होंने कहा कि यही विपक्ष के लोग थे जिन्होंने बदलापुर स्टेशन पर नौ घंटे रेल रोककर रखी. तब यही विपक्ष कह रहा था कि आरोपी को फांसी पर चढ़ाओ. हर वक्त विपक्ष ऐसे ही करता है. महाराष्ट्र की जनता समझदार है और उनको जवाब देगी.
आरोपी की मदद करने के मामले में वांछित तीन आरोपी फरार हैं. फरार आरोपियों की तलाश पुलिस क्यों नहीं कर पा रही है? इस सवाल पर सीएम शिंदे ने कहा कि पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते हैं, वे कब तक और किधर भागकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी आरोपी पकड़े जाएंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. सीएम शिंदे ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि एक उद्योगपति के घर के बाहर पुलिस बम रखती है, गृह मंत्री जेल जाता है, वो अच्छा था या ये अच्छा है?
यह भी पढ़ें: एक 'आप्टे' को बचाने के लिए एक 'शिंदे' को मार दिया... बदलापुर एनकाउंटर पर आदित्य ठाकरे
उन्होंने सिंधुदुर्ग में शिवाजी की प्रतिमा गिर जाने और भ्रष्टाचार के आरोप, खोखे की सरकार वाले आरोप को लेकर सवाल पर कहा कि खोखे की बात वो लोग कर रहे हैं जो खुद भ्रष्टाचार में घिरे हुए हैं. सीएम शिंदे ने कहा कि हमने नई प्रतिमा के लिए आदेश दे दिया है और शिवाजी जयंती तक ये लग जाएगी. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कोस्टल रोड और अटल सेतु को गेमचेंजर बताया और कहा कि इनकी तारीफ अमिताभ बच्चन भी कर चुके हैं. हम अगले दो साल में मुंबई की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाएंगे.
यह भी पढ़ें: 'जो कहते थे हम ओरिजिनल हैं, हमने उनको पीछे छोड़ दिया', उद्धव की शिवसेना पर शिंदे का निशाना
सीएम शिंदे ने मेट्रो थ्री का जिक्र करते हुए कहा कि यह भी जल्द शुरू होने वाली है अभी. इसमें 13 लाख यात्री रोज यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि जब शहरी विकास मंत्री था, लोग इस प्रोजेक्ट को रोक इसकी भी जांच कराने की बात कह रहे थे. हमने ऐसा नहीं किया. सीएम शिंदे ने कहा कि तब इस प्रोजेक्ट को बंद करता तो 10 साल और लगते, लागत भी बढ़ जाती.
यह भी पढ़ें: MVA में कैसे चुना जाएगा मुख्यमंत्री? इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया फॉर्मूला
उन्होंने किसानों की आत्महत्या को लेकर सवाल पर कहा कि मोदी जी की सरकार 6 हजार रुपये सालाना दे रही है और उसमें हम 6 हजार मिलाकर दे रहे हैं. सिंचाई के लिए फ्री बिजली दे रहे हैं. हम किसानों की स्थिति सुधारने के लिए काम कर रहे हैं. एमएसपी गारंटी को लेकर सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि सोयाबीन, कपास और दूध के भाव बढ़ जाएंगे. हम पूरी तरह से किसान के पीछे खड़े रहेंगे.