scorecardresearch
 

'जो कहते थे हम ओरिजिनल हैं, हमने उनको पीछे छोड़ दिया', उद्धव की शिवसेना पर शिंदे का निशाना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो ये कहते थे कि हम ओरिजिनल हैं, हम ओरिजिनल हैं, हमने उनको पीछे छोड़ दिया. सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई के मंच पर विधानसभा चुनाव की तैयारियों से लेकर अपनी अगुवाई वाली सरकार के कामकाज तक, हर सवाल के जवाब दिए. सीएम शिंदे ने नए महाराष्ट्र को लेकर अपना विजन भी बताया और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम हाउस वर्षा सबके लिए खोलने को लेकर सवाल पर कहा कि यह आम जनता का ही है, किसी की जागीर थोड़ी है. मंत्रालय में हों या वर्षा में, वहां पहुंचे अंतिम व्यक्ति से मिले बगैर नहीं निकलता.

सीएम शिंदे ने कहा कि लोग कहते हैं कि सोते कब हो, खाते कब हो. उनसे कहता हूं कि यह पब्लिक ही मेरी एनर्जी है. उन्होंने सीएम का मतलब बताते हुए कहा कि चीफ मिनिस्टर नहीं, कॉमन मैन कहता हूं. एकनाथ शिंदे से यह सवाल किया गया कि हालिया लोकसभा चुनाव में महायुति की ओर से शिवसेना का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहा. आपने सहयोगियों को कैसे पीछे छोड़ दिया? इस सवाल पर सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि जो ये कहते थे कि हम ओरिजिनल हैं, हमने उनको पीछे छोड़ दिया. उनका (शिवसेना यूबीटी का) स्ट्राइक रेट 40 फीसदी रहा और हमारा 47.

उन्होंने कहा कि जिन 13 सीटों पर शिवसेना और यूबीटी आमने-सामने थे, उन सीटों पर भी हमें अधिक वोट मिले. लोगों ने मुहर लगा दी है कि ओरिजिनल शिवसेना किसकी है. सीएम शिंदे ने दावा किया कि शिवसेना के वोटबेस में से अधिकतर वोट उनकी पार्टी के साथ आया. जो वोट यूबीटी को मिले हैं, वह शिवसेना के नहीं बल्कि कांग्रेस के वोट हैं. लोग विधानसभा चुनाव में भी इसे साबित करेंगे. उन्होंने कहा कि फेक नैरेटिव बार-बार काम नहीं करते. महाराष्ट्र की जनता ने रिकॉग्नाइज कर दिया है और इसलिए हम काम कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मराठा आरक्षण पर क्या है कांग्रेस का स्टैंड? इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पूर्व CM ने बताया

उद्धव ठाकरे पर नाम लिए बिना हमला बोलते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि जनता ने चुनाव में शिवसेना और बीजेपी की सरकार के लिए जनादेश दिया. लेकिन खुद के स्वार्थ के लिए, कुर्सी के लालच में बालासाहेब ठाकरे के विचार को त्याग वह सरकार बनाई, जो लोगों को पसंद नहीं थी. उन्होंने कहा कि जो मैंडेट लोगों का था, वह महायुति के लिए था लेकिन सरकार अघाड़ी के साथ बनाई. इसका भुगतान उनको करना पड़ा. सीएम शिंदे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनको पता चला कि हमने गलती की है.

यह भी पढ़ें: 'बीजेपी महाराष्ट्र में इसलिए उभरी, क्योंकि मेरे दादा साथ थे...' बोले आदित्य ठाकरे

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, एनसीपी (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को 31 सीटों पर जीत मिली थी जबकि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन महायुति को 17 सीटें ही मिलीं. इसे लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में इसमें करेक्शन होगा. लोगों को डराकर वोट तो ले लिए लेकिन जब लोग मदद के लिए गए तो इन्होंने हाथ ऊपर कर दिए. सीएम शिंदे ने दावा किया कि लोग विधानसभा चुनाव में कल्याणकारी योजनाओं और विकास के लिए महायुति को वोट देंगे.

Advertisement

उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए ये भी कहा कि महाराष्ट्र आज इंडस्ट्रीज में नंबर वन है, एफडीआई में नंबर वन है, इंफ्रास्ट्रक्चर में नंबर वन है. हमने दावोस जाकर पांच लाख करोड़ के एमओयू साइन किए हैं. सेमी कंडक्टर से लेकर तमाम सेक्टर्स की कंपनियां महाराष्ट्र आ रही है. उद्धव ठाकरे को इसी मंच पर बुलाएं तो क्या डिबेट के लिए रेडी हैं, इस पर शिंदे ने कहा कि बिल्कुल तैयार हूं. उन्होंने मूड ऑफ द नेशन के हालिया सर्वे का का भी जिक्र किया और कहा कि आपके ही चैनल के किसी सर्वे में टॉप फाइव मुख्यमंत्रियों में मेरा नाथ था.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement