scorecardresearch
 

पुणे: शरद पवार-MVA नेताओं ने एथलेटिक्स ट्रैक का पार्किंग की तरह किया इस्तेमाल, भड़की बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी ने पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलेटिक ट्रैक पर अपने वाहन चलाने और पार्क करने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार और अन्य महा विकास अघाड़ी नेताओं की आलोचना की है. महाराष्ट्र खेल विभाग ने घटना के लिए औपचारिक रूप से माफी मांगी है.

Advertisement
X
एथलेटिक्स ट्रैक पर खड़ी की गई कारें.
एथलेटिक्स ट्रैक पर खड़ी की गई कारें.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेताओं ने एथलेटिक्स ट्रैक पर पार्क की थी गाड़ी
  • बीजेपी ने खेल भावना के अपमान का लगाया आरोप
  • महाराष्ट्र खेल विभाग ने मानी गलती, मांगी माफी

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) ने पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलेटिक ट्रैक पर गाड़ी चलाने और पार्क करने के लिए नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और अन्य महा विकास अघाड़ी(एमवीए) नेताओं पर निशाना साधा है. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के पूर्व प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र के खेल मंत्री सुनील केदार और राज्य मंत्री अदिति एस तटकरे के साथ पुणे के बालेवाड़ी क्षेत्र में खेल केंद्र का दौरा किया था. 

महा विकास अघाड़ी नेता निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के काम की समीक्षा करने के लिए खेल परिसर के दौरे पर थे. महाराष्ट्र खेल विभाग ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि एथलेटिक ट्रैक के पास कंक्रीट रोड का इस्तेमाल करने के लिए केवल एक वाहन को अनुमति दी गई थी. ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि शरद पवार को चलने में परेशानी होती है. हालांकि इस दौरान एनसीपी प्रमुख के पवार के वाहन के साथ कुछ अन्य वाहन भी ट्रैक पर पार्क कर दिए गए.

पूरे घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, 'ऐसे समय में जब भारतीय एथलीट ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं, शरद पवार, पूर्व आईओए अध्यक्ष और अन्य महाविकास अघाड़ी के मंत्री, अहंकार के प्रदर्शन में, शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स  पटरियों पर अपनी कार चलाते हैं क्योंकि वे दो सीढ़ियां भी नहीं चढ़ना चाहते हैं.'

शरद पवार बोले- BJP के खिलाफ कोई भी गठबंधन बनाना है तो कांग्रेस को साथ लेकर चलना होगा 
 

Advertisement

MVA नेताओं ने खिलाड़ियों का किया अपमान!
बीजेपी के शिवाजीनगर विधायक सिद्धार्थ शिरोल ने कहा, 'शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुणे में न केवल करोड़ों रुपये का एथलेटिक ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है, बल्कि हमारे देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों की भावना को एमवीए नेतृत्व के शर्मनाक और अहंकारी कार्यों से बुरी तरह प्रभावित किया गया है.'

केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी घटना पर ट्वीट किया. घटना पर एक न्यूज रिपोर्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे भी हमारे देश में पर्याप्त खेल सुविधाओं की कमी है. सभी स्पोर्ट्स केयर को उचित देखभाल की जरूरत  है.

महाराष्ट्र खेल विभाग ने मांगी माफी
आरोप-प्रत्यारोपों के बीच महाराष्ट्र खेल विभाग ने घटना के लिए माफी मांगी है. महाराष्ट्र के खेल आयुक्त ओम प्रकाश बकोरिया ने कहा कि शरद पवार के चलने में मुश्किलें आती हैं, ऐसे में उनके वाहन के सीमेंटेड ट्रैक पर खड़ा करने की इजाजत दी गई थी. दुर्भाग्य से गाड़ियों को ट्रैक पर खड़ा कर दिया गया. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और आश्वासन देता हूं कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी. विभाग ने यह भी कहा कि खेल मंत्री ने घटना पर संज्ञान लिया है और यह तय करने के निर्देश दिए हैं कि भविष्य में एथलेटिक ट्रैक पर वाहनों को पार्क करने की अनुमति न मिले.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement