scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Test करवाकर डिटेल्स में लिखवा दिया दोस्त का नाम! देखें क्या है मामला

Corona Test करवाकर डिटेल्स में लिखवा दिया दोस्त का नाम! देखें क्या है मामला

मध्य प्रदेश के रतलाम से लॉकडाउन के दौरान पकड़े गए एक शख्स ने अजीब हरकत की. दरअसल, 22 मई को रतलाम में पुलिस ने उसे कई अन्य लोगों के साथ पकड़ा था. जिला प्रशासन के आदेश पर सभी का RTPCR टेस्ट कराया गया. इस दौरान शोएब ने अपनी बजाए अपने दोस्त अमन का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करा दिया. टेस्ट के लिए सैंपल भेजे जाने का मैसेज अमन के मोबाइल पर आया तो वो चौंक गया. अगले दिन जब उसकी निगेटिव रिपोर्ट का मैसेज आया तब भी उसे कुछ समझ नहीं आया. उसने पुलिस से संपर्क किया तो सारा मामला खुल गया. लेकिन उसे समझ नहीं आ रहा कि उसके दोस्त ने उसके साथ ऐसा क्यों किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In a weird act, a man in Madhya Pradesh's Ratlam, after undergoing the Covid test gives details of his friend. The man was caught by the police, after which he was sent for an RTPCR test. After getting tested, Shoaib gave details of his friend Aman instead of his. Watch the video.

Advertisement
Advertisement